/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/cg-university-bharti-2026-2025-12-19-11-45-01.png)
CG University Bharti 2026
CG University Bharti 2026: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ के केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU) ने शिक्षकीय और गैर-शिक्षकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर (GGU Assistant Professor Bharti) और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 25 पदों के साथ-साथ प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भी अवसर दिए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती
विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रोफेसर के 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, कॉमर्स, हिंदी, जर्नलिज्म, लाइब्रेरी साइंस, मैनेजमेंट स्टडीज और जूलॉजी जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। इसके अलावा फॉरेंसिक साइंस और प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स में दो-दो पद निर्धारित किए गए हैं।
इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के 7 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पदों पर भी नियुक्ति होगी। कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स और फॉरेस्ट्री जैसे विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के अवसर युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं।
पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी दोबारा करना होगा अप्लाई
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने 22 मई 2025 को जारी विज्ञापन के तहत आवेदन किया था, उन्हें भी दोबारा आवेदन करना होगा। हालांकि राहत की बात यह है कि ऐसे अभ्यर्थियों से दोबारा आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सौम्या चौरसिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित: ED ने मांगी 3 दिन की रिमांड, निलंबित अधिकारी के पास पहुंचाए गए 115 करोड़
नॉन-टीचिंग पदों पर भी अवसर
शिक्षकीय पदों के साथ-साथ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने गैर-शिक्षकीय पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, अपर एवं लोअर डिवीजन क्लर्क, लाइब्रेरी असिस्टेंट और लैबोरेटरी असिस्टेंट जैसे पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए भी अंतिम तिथि 26 जनवरी 2026 तय की गई है।
वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन से पहले पात्रता, योग्यता और अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। सभी पदों से जुड़ी विस्तृत जानकारी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ggu.ac.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर रेल मंडल को मिला नया डीआरएम: उमेश कुमार के मना करने के बाद राकेश रंजन हुए नियुक्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें