Advertisment

DSP Kalpana Verma Case: दीपक टंडन की हो रही जमकर पिटाई! वायरल वीडियो से कारोबारी और DSP कल्पना वर्मा केस में आया नया मोड़

रायपुर में DSP कल्पना वर्मा-दीपक टंडन मामले में नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपक टंडन को लोगों द्वारा जमकर पीटा जाता दिखाया गया है। मामला कुछ वर्षों पुराना बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

author-image
Shashank Kumar
DSP Kalpana Verma Deepak Tandon case

DSP Kalpana Verma Deepak Tandon case

DSP Kalpana Verma Case: DSP कल्पना वर्मा और दीपक टंडन (Deepak Tandon) मामले में लगातार नए खुलासे और जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो और तस्वीरें वायरल (Viral Video) हुई हैं, जिसमें दीपक टंडन को कुछ लोगों द्वारा जमकर पीटा जाता दिखाया गया है। यह वीडियो और तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। 

Advertisment

मामला कुछ साल पुराना

वीडियो और तस्वीरों को जानने वाले लोग बता रहे हैं कि यह घटना कुछ साल पुरानी है। दीपक टंडन ने कथित रूप से उन लोगों से जमीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी। जब पीड़ितों ने अपने पैसे मांगने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया और गाली-गलौच के बाद मामला हिंसक रूप ले गया। 

DSP Kalpana Verma Deepak Tandon case (1)
DSP Kalpana Verma Deepak Tandon Case

15 लाख ठगी का आरोप

हाल ही में कोरबा कोर्ट के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इसके अलावा सक्ती जिले के एक व्यापारी ने भी 15 लाख ठगी का आरोप उन पर लगाया है। रायपुर में भी साल 2018 में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

पीड़ितों का कहना है कि खुद को शासन-प्रशासन और बड़े नेताओं का करीबी बताकर टंडन ने उन्हें झांसे में लिया था। इसके बाद कोयला व्यवसाय, सरकारी नौकरी की परीक्षा और कोल ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप लगाए गए हैं।

Advertisment

दीपक की कपड़े उतारकर पिटाई 

वीडियो और तस्वीरों में दीपक टंडन की पिटाई के दौरान उसके कपड़े उतारे जाने की भी जानकारी है। यह पूरी घटना दीपक टंडन के होटल “वेलकम श्री” में हुई बताई जा रही है। हालांकि, बंसल न्यूज ने इस वायरल वीडियो और तस्वीरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।  

ये भी पढ़ें:  Vande Bharat Train Chhattisgarhi Food: वंदे भारत ट्रेन में अब मिलेगा छत्तीसगढ़ का टेस्ट, मेन्यू में शामिल होंगे चीला-फरा और चौसेला

आधिकारिक जानकारी का अभाव, जांच जारी

हालांकि वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के बाद दीपक टंडन ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई थी या नहीं। मामले की सत्यता और वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि के लिए जांच जारी है।  

Advertisment

इस वायरल वीडियो और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर चर्चा का नया दौर शुरू कर दिया है। लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं और इसे DSP कल्पना वर्मा-दीपक टंडन मामले में नया मोड़ माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज; प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का वॉकआउट

Viral Video Deepak Tandon DSP Kalpana Verma Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें