Advertisment

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: प्रदेश में कोहरे की चेतावनी, सरगुजा-बिलासपुर में अगले 2 दिनों तक घना कोहरा, 2–3 डिग्री तक बढ़ सकता है न्यूनतम तापमान

छत्तीसगढ़ में सर्द मौसम का असर बना हुआ है। अगले दो दिनों तक सरगुजा संभाग के कई जिलों और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है

author-image
Harsh Verma
CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुबह और रात के समय ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है।

Advertisment

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद है। इसके बाद आगामी तीन दिनों में इन क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के बीच टेंट विवाद: 1.15 करोड़ की डील पर 25–30 लाख भुगतान, पंडाल उखाड़ने की कोशिश से मचा हड़कंप

दिन में हल्की गर्मी, रातें ठंडी

हालांकि सुबह और रात में ठंड बनी रहेगी, लेकिन दिन के समय कई जिलों में हल्की गर्मी महसूस की जा रही है। यह स्थिति खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के इलाकों में अधिक दिखाई दे रही है, जहां धूप के साथ तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर दर्ज हो रहा है।

Advertisment

शनिवार को अधिकतम तापमान का हाल

शनिवार को 2025 को शाम 5:30 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। सुकमा में सबसे अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बीजापुर में 28.6 डिग्री, बस्तर और दंतेवाड़ा में 27.8 डिग्री तथा राजनांदगांव में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

उत्तर–दक्षिण में अलग असर

पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान अपेक्षाकृत सामान्य बना हुआ है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिन के समय हल्की गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव मौसमी है और इसमें फिलहाल बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है।

आगे क्या रहेगी स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना कम है। हालांकि सुबह और रात के समय ठंड बनी रह सकती है। कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने और बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  दुर्ग में BBA छात्रा से रेप और ब्लैकमेलिंग: CFA एडमिशन का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया और ठग लिए 9.5 लाख रूपए

chhattisgarh weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें