Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: प्रदेशभर की स्वच्छता दीदियों के मानदेय के लिए 93.60 करोड़ रुपये मंजूर, 8 हजार रुपये प्रतिमाह होगा भुगतान

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के नगरीय निकायों में कार्यरत 9750 स्वच्छता दीदियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद राज्य शासन ने 93 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है

author-image
Harsh Verma
CG Swachhta Didi Honorarium

CG Swachhta Didi Honorarium: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर के नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के लिए एक अहम और राहत भरा फैसला लिया है। राज्य शासन ने मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत 9750 स्वच्छता दीदियों (Swachhta Didis) के एक साल के मानदेय भुगतान के लिए 93 करोड़ 60 लाख रुपये (₹93.60 Crore) की स्वीकृति दे दी है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव (Arun Sao) के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इसका विधिवत आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले: सरगुजा से सुकमा तक कई जिलों को मिले नए कलेक्टर, देखें आपके जिले में किसे मिली जिम्मेदारी?

1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक मिलेगा मानदेय

जारी आदेश के अनुसार, यह राशि 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक की अवधि के लिए स्वच्छता दीदियों के मानदेय भुगतान में खर्च की जाएगी। प्रत्येक स्वच्छता दीदी को 8000 रुपये प्रतिमाह (₹8000 per month) के मान से भुगतान किया जाएगा। इस फैसले से नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में काम कर रही महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और उन्हें समय पर मानदेय मिलने का भरोसा भी।

चुंगी क्षतिपूर्ति मद से होगा भुगतान

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह पूरी राशि चुंगी क्षतिपूर्ति मद (Octroi Compensation Fund) से भुगतान की जाएगी। आदेश क्रमांक PROJ-204/35/2025-UAD, दिनांक 16 दिसंबर 2025, नवा रायपुर अटल नगर से जारी किया गया है। दस्तावेज के अनुसार यह स्वीकृति प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों पर समान रूप से लागू होगी।

Advertisment

मिशन क्लीन सिटी की रीढ़ हैं स्वच्छता दीदियां

कोतबा में स्वच्छता की विशेष पहल : सभी वार्डों में स्वच्छता दीदियां कर रही  डोर टू डोर कचरा कलेक्शन | Hari Bhoomi

स्वच्छता दीदियां प्रदेश के शहरी इलाकों में सफाई व्यवस्था की सबसे अहम कड़ी मानी जाती हैं। घर-घर कचरा संग्रहण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, साफ-सफाई बनाए रखने और मिशन क्लीन सिटी को जमीन पर उतारने में इनकी भूमिका अहम है। सरकार का यह फैसला उनके योगदान को मान्यता देने और उन्हें सम्मानजनक आर्थिक सहयोग देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में FITJEE पर उपभोक्ता आयोग का सख्त फैसला: 1.27 लाख रुपये 6% ब्याज सहित लौटाने के आदेश

देखें आदेश-

WhatsApp Image 2025-12-16 at 5.40.23 PM

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें