Advertisment

छत्तीसगढ़ में दो छात्राओं ने किया सुसाइड: रायगढ़ में बी-टेक की स्टूडेंट और बस्तर में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट भी छोड़ा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बस्तर जिलों में दो छात्राओं की आत्महत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। रायगढ़ में जिंदल यूनिवर्सिटी की बी-टेक सेकेंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाई, जबकि बस्तर में 12वीं की छात्रा ने परीक्षा के तनाव में जान दे दी।

author-image
Harsh Verma
CG Student Suicide

CG Student Suicide: छत्तीसगढ़ में छात्र-छात्राओं के मानसिक तनाव से जुड़ी एक बार फिर गंभीर तस्वीर सामने आई है। रायगढ़ और बस्तर जिलों में दो छात्राओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामले पढ़ाई से जुड़े तनाव और मानसिक दबाव की ओर इशारा करते हैं। इन घटनाओं ने न सिर्फ परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की मानसिक स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में मेडिकल PG पर संकट: कांग्रेस ने जताई ‘जीरो ईयर’ की आशंका, नियमों में बदलाव से काउंसलिंग अटकी

पहला मामला- रायगढ़ में जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने दी जान

Chhattisgarh: Raigarh college student hanged herself in her hostel room |  रायगढ़ जिंदल-यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हाॅस्टल में लगाई फांसी: सुसाइड नोट  में लिखा- मम्मी पापा ...

पहला मामला रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) की रहने वाली प्रिंसी कुमारी (20) जिंदल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहकर बी-टेक सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे परिजनों ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।

लगातार फोन नहीं उठाने पर परिजन घबरा गए और हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। जब वार्डन छात्रा के कमरे तक पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला।

Advertisment

खिड़की से झांकने पर दिखी फांसी पर लटकी छात्रा

cg news (63)

वार्डन ने खिड़की से अंदर झांककर देखा, जहां प्रिंसी कुमारी फांसी पर लटकी हुई दिखी। यह देख वार्डन और अन्य छात्राएं घबरा गईं। तुरंत पूंजीपथरा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई।

सुसाइड नोट में छलका दर्द

पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में प्रिंसी ने लिखा, “सॉरी मम्मी-पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मैंने बहुत सारा पैसा खर्च कर दिया है। आपकी सेविंग भी खत्म हो रही है। मैं पढ़ाई में अच्छी नहीं हूं। आप लोगों का नाम खराब कर रही हूं।”

परिजनों के मुताबिक, प्रिंसी ने कुछ महीनों में सेमेस्टर फीस और अन्य खर्चों के नाम पर 50 हजार, 35 हजार और फिर 15 हजार रुपये मांगे थे, जो उन्हें दे भी दिए गए थे।

Advertisment

पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर झारखंड रवाना हुए परिजन

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन छात्रा की डेडबॉडी लेकर झारखंड के जमशेदपुर रवाना हो गए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  किसानों के लिए बड़ी राहत: केंद्र ने छत्तीसगढ़ को दलहन-तिलहन खरीदी की मंजूरी दी, 425 करोड़ रुपये स्वीकृत

दूसरा मामला- बस्तर में 12वीं की छात्रा ने तनाव में लगाई फांसी

Jagdalpur:12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेपर खराब होने की  वजह से थी बेहद परेशान - A 12th-grade Student Committed Suicide By Hanging  Herself - Amar Ujala Hindi News Live

दूसरा मामला बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र का है। यहां घाटपदमुर भाटीगुड़ा की रहने वाली साधना पटेल (18) ने आत्महत्या कर ली। वह 12वीं साइंस की छात्रा थी और हाल ही में उसकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं खत्म हुई थीं।

Advertisment

परिजनों के अनुसार, कुछ विषयों के पेपर ठीक नहीं जाने से वह काफी तनाव में थी। 17 दिसंबर को परीक्षा खत्म होने के बाद से वह लगातार परेशान थी। 20 दिसंबर को जब परिवार के लोग घर पर नहीं थे, तब साधना ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिवार के घर लौटने पर साधना को फंदे से लटका देखा गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू कर दी गई।

मानसिक स्वास्थ्य पर फिर उठे सवाल

इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, पढ़ाई के दबाव और पारिवारिक अपेक्षाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों और युवाओं के साथ संवाद बढ़ाने और उन्हें मानसिक सहारा देने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द: 26 से 29 दिसंबर तक नहीं चलेंगी मेमू गाड़ियां, लोकल यात्रियों को परेशानी

यह भी पढ़ें:  New Year Rashifal 2026: धनु के लिए सफलताएं लेकर आया नया साल, मकर के करियर के आएगा उछाल, पढ़ें कुंभ मीन का वार्षिक राशिफल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें