/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/1000520771-2025-11-26-09-28-13.png)
Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 (National Highway 49) पर ट्रक और स्कॉर्पियो (Scorpio) की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में नवागढ़ क्षेत्र के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बरात से लौट रहे थे सभी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/6d55770a-ad79-4866-ab0a-40429f449ce5_1764123896928-2025-11-26-09-28-41.jpg)
हादसा देर रात तब हुआ जब नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के आठ लोग बारात से लौट रहे थे। सुकली मोड़ के पास उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचने लगे और उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। तीनों घायल गंभीर हालत में होने के कारण उन्हें बिलासपुर (Bilaspur) रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार उपचार जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/42adf0c6-5b84-42a3-8ad0-df2c0202ae37_1764123896927-2025-11-26-09-28-41.webp)
मृतकों की पहचान नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर इलाके के निवासियों के रूप में हुई है। किसी खुशियों भरे समारोह से लौटते समय हुए इस हादसे ने दोनों मोहल्लों में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ।
यह भी पढ़ें: CG Cold Wave: दुर्ग–रायपुर में रात का पारा 4° तक ऊपर, अगले दो दिन मौसम सामान्य, फिर बढ़ेगी ठंड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें