Advertisment

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा में ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल, बारात से लौट रहे थे सभी

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में नवागढ़ के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

author-image
Harsh Verma
1000520771

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 (National Highway 49) पर ट्रक और स्कॉर्पियो (Scorpio) की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में नवागढ़ क्षेत्र के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: CG Registry Fee Hike: छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन लागू होते ही रजिस्ट्री शुल्क बढ़ा, दुर्ग में उग्र विरोध, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोका

बरात से लौट रहे थे सभी

6d55770a-ad79-4866-ab0a-40429f449ce5_1764123896928

हादसा देर रात तब हुआ जब नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के आठ लोग बारात से लौट रहे थे। सुकली मोड़ के पास उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचने लगे और उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

Advertisment

घटना की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। तीनों घायल गंभीर हालत में होने के कारण उन्हें बिलासपुर (Bilaspur) रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार उपचार जारी है।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

42adf0c6-5b84-42a3-8ad0-df2c0202ae37_1764123896927

मृतकों की पहचान नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर इलाके के निवासियों के रूप में हुई है। किसी खुशियों भरे समारोह से लौटते समय हुए इस हादसे ने दोनों मोहल्लों में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Cold Wave: दुर्ग–रायपुर में रात का पारा 4° तक ऊपर, अगले दो दिन मौसम सामान्य, फिर बढ़ेगी ठंड

road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें