Advertisment

CG Registry Fee Hike: छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन लागू होते ही रजिस्ट्री शुल्क बढ़ा, दुर्ग में उग्र विरोध, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोका

CG Registry Fee Hike: छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के बाद रजिस्ट्री शुल्क और जमीन की कीमतें बढ़ते ही दुर्ग में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। विरोध के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का काफिला रोक लिया गया।

author-image
Harsh Verma
cg news (8)


CG Registry Fee Hike:छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के बाद रजिस्ट्री शुल्क और जमीन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस फैसले के खिलाफ मंगलवार को दुर्ग में लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जमीन खरीदी-बिक्री से जुड़े कारोबारी, दलाल और आम नागरिक पटेल चौक पर इकट्ठा हुए और रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।

Advertisment

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि आम जनता पर सीधा आर्थिक बोझ है। पहले से बढ़ी घर और जमीन की कीमतों के बीच अचानक शुल्क बढ़ाने को लोगों ने “जनविरोधी फैसला” बताया। भीड़ बढ़ने के साथ ही कलेक्ट्रेट के बाहर रास्ता जाम हो गया और पुलिस को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: CG Secretariat Transfer: छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा में बड़ा बदलाव, मंत्रालय ने 16 अनुभाग अधिकारियों के तत्काल तबादले आदेश जारी किए

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रोका, मौके पर तनाव बढ़ा

किरण सिंहदेव को ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे प्रदर्शनकारी।

इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का काफिला प्रदर्शन स्थल के पास से गुजर रहा था। प्रदर्शनकारियों ने उनका काफिला बीच सड़क पर रोक लिया, जिससे तनाव और बढ़ गया। इस दौरान कई बार धक्का-मुक्की और झूमाझटकी की नौबत आई। पुलिस ने किसी तरह हालात को नियंत्रण में लिया और काफिले को आगे बढ़ाया।

Advertisment

घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई, जबकि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि “यह जनता की आवाज है, जिसे अब सरकार को सुननी ही होगी।”

‘बीजेपी नेताओं का यही हाल होने वाला है’

विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपाध्यक्ष साय को भेजा पत्र, विकास के मुद्दे पर  चर्चा करने किया आमंत्रित | MLA Devendra Yadav sent letter to BJP President,  invited to discuss the issue of development

भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में जनता पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ाया जा रहा है। बिजली बिल बढ़ाने के बाद अब रजिस्ट्री शुल्क में भारी वृद्धि ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व जनता की समस्याओं से दूर हो चुका है।
देवेंद्र यादव ने यह भी कहा “दुर्ग में प्रदेश अध्यक्ष के साथ जो हुआ, वह जनता का गुस्सा है। आगे पूरे प्रदेश में ऐसे ही विरोध देखने को मिलेंगे।”

‘समाधान बातचीत से निकलता है’

विधायक रिकेश सेन की एक और पहल: वैशाली नगर विधानसभा के प्रमुख चौक चौराहों पर  1 नवंबर को बजेगा छत्तीसगढ़ी गीत | Bhilai State Festival MLA Rakesh Sen  Vaishali Nagar ...

वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सरकार के किसी भी फैसले से किसी को दिक्कत है तो उसका हल बातचीत से निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ जो व्यवहार किया गया, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। रिकेश सेन ने आरोप लगाया कि विरोध में कई राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल थे।

Advertisment

नई गाइडलाइन में 10% से 100% तक बढ़ीं जमीन की कीमतें

नई कलेक्टर गाइडलाइन 1 अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन संशोधन के कारण इसे 20 नवंबर से लागू किया गया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और अंबिकापुर समेत कई शहरों में जमीन की कीमतों में 10% से लेकर 100% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रियल एस्टेट कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि यदि नई गाइडलाइन वापस नहीं ली गई तो आने वाले दिनों में विरोध और उग्र हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Liquor Scam: ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, रायपुर के करण ट्रेवल्स पर छापेमारी, नेताओं और अफसरों की विदेश यात्राओं के दस्तावेज जब्त

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें