Advertisment

CG Cold Wave: छत्तीसगढ़ में शीत लहर का प्रकोप बढ़ा, अगले दो दिनों तक कड़क ठंड की चेतावनी जारी, कई जगह तापमान 5 डिग्री तक गिरा

CG Cold Wave: छत्तीसगढ़ में लगातार गिर रहा तापमान अब शीत लहर का रूप ले चुका है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक कड़क ठंड की चेतावनी दी है।

author-image
Harsh Verma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Cold Wave: छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है, और अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) की औपचारिक चेतावनी जारी कर दी है। सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के कुछ पॉकेट में आने वाले 48 घंटों तक तेज ठंड महसूस की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mungeli Tehsildar Suspended: SIR के काम में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर कुन्दन कुमार, तहसीलदार को किया निलंबित, कई अधिकारियों को नोटिस जारी

तापमान में तेज गिरावट

पिछले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। साफ आसमान ने दिन में हल्की गर्माहट जरूर दी, लेकिन रात के समय तापमान कई इलाकों में लुढ़क गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अंबिकापुर में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच जाना इस बात का संकेत है कि ठंड का असली दौर अब शुरू हो चुका है।

कोई सक्रिय साइनो सिस्टम नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी सक्रिय साइनो मौसम तंत्र (Synoptic Weather System) मौजूद नहीं है। न पश्चिमी विक्षोभ और न ही किसी अन्य प्रकार का बादल छाया सिस्टम सक्रिय है।

Advertisment

इसी वजह से आसमान साफ है और रात का तापमान लगातार गिर रहा है। साफ आसमान का सीधा असर यह होता है कि रात के समय धरती में जमा गर्माहट तेजी से निकल जाती है और तापमान नीचे चला जाता है।

अगले 24 घंटों में भी शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को भी मौसम पूरी तरह शुष्क (Dry Weather) रहने की संभावना है। हालांकि सरगुजा, बलरामपुर, मानेन्द्रगढ़, जशपुर, बिलासपुर और बेमेतरा के कुछ पॉकेट में शीत लहर चल सकती है।

सुबह और देर रात के समय तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। कई जगह सुबह के समय घना कोहरा छाने की भी संभावना है।

Advertisment

दो दिनों बाद भी बढ़ेगी रात की ठंड

मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिनों बाद भी प्रदेश में ठंड का असर कम नहीं होगा। बल्कि रात और सुबह का तापमान और नीचे जा सकता है। कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5°C से 7°C के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

  • सुबह का न्यूनतम तापमान: 5°C से 14°C

  • दिन का अधिकतम तापमान: 26°C से 31°C

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आसमान इसी तरह साफ रहा तो कई जिले ठंड की सबसे निचली सीमाओं को भी छू सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  CG News: जांजगीर-चांपा के हनुमान धारा में नहाने गए 3 बच्चे लापता, त्रिदेव घाट पर मिला साइकिल-कपड़ा, SDRF की तलाश जारी

Advertisment
CG Cold Wave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें