/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-weather-update-2025-11-27-00-28-27.jpg)
CG Weather Update
CG Cold Wave: छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है, और अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) की औपचारिक चेतावनी जारी कर दी है। सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के कुछ पॉकेट में आने वाले 48 घंटों तक तेज ठंड महसूस की जाएगी।
तापमान में तेज गिरावट
पिछले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। साफ आसमान ने दिन में हल्की गर्माहट जरूर दी, लेकिन रात के समय तापमान कई इलाकों में लुढ़क गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अंबिकापुर में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच जाना इस बात का संकेत है कि ठंड का असली दौर अब शुरू हो चुका है।
कोई सक्रिय साइनो सिस्टम नहीं
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी सक्रिय साइनो मौसम तंत्र (Synoptic Weather System) मौजूद नहीं है। न पश्चिमी विक्षोभ और न ही किसी अन्य प्रकार का बादल छाया सिस्टम सक्रिय है।
इसी वजह से आसमान साफ है और रात का तापमान लगातार गिर रहा है। साफ आसमान का सीधा असर यह होता है कि रात के समय धरती में जमा गर्माहट तेजी से निकल जाती है और तापमान नीचे चला जाता है।
अगले 24 घंटों में भी शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को भी मौसम पूरी तरह शुष्क (Dry Weather) रहने की संभावना है। हालांकि सरगुजा, बलरामपुर, मानेन्द्रगढ़, जशपुर, बिलासपुर और बेमेतरा के कुछ पॉकेट में शीत लहर चल सकती है।
सुबह और देर रात के समय तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। कई जगह सुबह के समय घना कोहरा छाने की भी संभावना है।
दो दिनों बाद भी बढ़ेगी रात की ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिनों बाद भी प्रदेश में ठंड का असर कम नहीं होगा। बल्कि रात और सुबह का तापमान और नीचे जा सकता है। कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5°C से 7°C के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?
सुबह का न्यूनतम तापमान: 5°C से 14°C
दिन का अधिकतम तापमान: 26°C से 31°C
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आसमान इसी तरह साफ रहा तो कई जिले ठंड की सबसे निचली सीमाओं को भी छू सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: जांजगीर-चांपा के हनुमान धारा में नहाने गए 3 बच्चे लापता, त्रिदेव घाट पर मिला साइकिल-कपड़ा, SDRF की तलाश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें