Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर, सरगुजा में पारा 5.6 डिग्री तक लुढ़का, मौसम विभाग ने जताया बारिश का भी अनुमान

छत्तीसगढ़ में जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

author-image
Harsh Verma
CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है, लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों के दौरान ठंड में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को ठंड से आंशिक राहत मिलेगी। वहीं 18 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मेंमध्यम से हल्की बारिश या बारिश-समान गतिविधियाँ हो सकती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPS Prakhar Pandey Death: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का हार्ट अटैक से निधन, कई जिलों में निभाई अहम जिम्मेदारियां

14 दिसंबर को कैसा रहा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार14 दिसंबर को दर्ज न्यूनतम तापमान में कई जिलों में ठंड का असर साफ तौर पर देखा गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सरगुजा में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बलरामपुर-रामानुजगंज में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में ठंड ज्यादा प्रभावी रही, जहां कोरिया में 9.1 डिग्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 8.6 डिग्री और मुंगेली में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

मध्य छत्तीसगढ़ में भी रातें ठंडी रहीं, रायपुर में 12.9 डिग्री, दुर्ग में 10.2 डिग्री, बिलासपुर में 12 डिग्री और बेमेतरा में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण छत्तीसगढ़ की बात करें तो दंतेवाड़ा में 8.8 डिग्री, सुकमा में 10.9 डिग्री और बस्तर में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।

Advertisment

बीते 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि सरगुजा और राजनांदगांव जैसे कुछ इलाकों में मामूली गिरावट देखी गई। कुल मिलाकर प्रदेश में ठंड का दायरा लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

सुबह-शाम ज्यादा ठंड, दोपहर में थोड़ी राहत

इन दिनों लोगों का अनुभव भी यही बता रहा है कि सुबह आंख खुलते ही ठंड का सितम शुरू हो जाता है। दिन में धूप निकलने के बाद दोपहर के समय कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम 6-7 बजे के बाद फिर से कड़ाके की ठंड महसूस होने लगती है। 

ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। सुबह और रात में लोग घर से निकलने से बच रहे हैं। वहीं, इस ठंड का असर बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। व्यापारियों के अनुसार गर्म कपड़ों की बिक्री में करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वेटर, जैकेट, शॉल और कंबलों की मांग तेजी से बढ़ी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Korba Conversion Dispute: कोरबा में चंगाई सभा पर बवाल, पास्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, ईसाई समुदाय और हिंदू संगठन आमने-सामने

chhattisgarh weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें