Advertisment

Korba Conversion Dispute: कोरबा में चंगाई सभा पर बवाल, पास्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, ईसाई समुदाय और हिंदू संगठन आमने-सामने

कोरबा जिले के सुतर्रा गांव में चंगाई सभा को लेकर विवाद गहराने के बाद ईसाई समुदाय, ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। विवादित पास्टर बजरंग जायसवाल पर धर्म परिवर्तन के प्रयास का आरोप है।

author-image
Harsh Verma
cg news (32)

Korba Conversion Dispute: छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले में रविवार को चंगाई सभा को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। सुतर्रा गांव (Sutarra Village) में आयोजित चंगाई सभा की शिकायत के बाद मौके पर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की भीड़ पहुंच गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि ईसाई समुदाय और हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPS Prakhar Pandey Death: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का हार्ट अटैक से निधन, कई जिलों में निभाई अहम जिम्मेदारियां

विवादित पास्टर बजरंग जायसवाल फिर चर्चा में

विवाद की जड़ में बजरंग जायसवाल (Bajrang Jaiswal) नामक पास्टर हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि बजरंग जायसवाल इससे पहले कटघोरा (Katghora) में भी चंगाई सभा कर चुका है, जहां विरोध के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी और उसे जेल भी जाना पड़ा था। अब आरोप है कि कटघोरा छोड़कर उसने सुतर्रा में दोबारा इसी तरह की गतिविधियां शुरू कर दी हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई।

थाने तक पहुंचा मामला, जुटी भारी भीड़

चंगाई सभा को लेकर हंगामे के बाद दोनों ही पक्ष कटघोरा थाना (Katghora Police Station) पहुंच गए। थाने के बाहर और भीतर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे हालात और भी तनावपूर्ण हो गए। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर पास्टर बजरंग जायसवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया।

Advertisment

धर्म परिवर्तन के आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

हिंदू संगठनों के सदस्यों का आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का प्रयास किया जा रहा है।
संगठन के एक सदस्य ने बताया कि सभा में बाहर से भी लोग आए थे और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। आरोप है कि पास्टर खुद यह दावा करता है कि—

  • संतान न होने की समस्या

  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां

  • अन्य शारीरिक तकलीफें

उसकी “केयर” से ठीक हो जाती हैं। इसी तरह के दावों के जरिए लोगों को प्रभावित किया जा रहा है, जिसका ग्रामीण और संगठन विरोध कर रहे हैं।

पहले भी हुआ था विरोध, आंदोलन की चेतावनी

हिंदू संगठनों का कहना है कि बजरंग जायसवाल के खिलाफ पहले भी मोर्चा खोला गया था और आगे भी जरूरत पड़ी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Advertisment

पुलिस ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

कटघोरा थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच (Fair Investigation) की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha), भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), गौ सेवा संगठन (Gau Seva Sangathan) और बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  CG Prepaid Bijli Bill Smart Meter: सरकारी विभागों में 3 हजार करोड़ के बिजली बकाया, कनेक्शन होंगे प्रीपेड

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें