Advertisment

नक्सल कमांडर बारसे देवा के सरेंडर की अटकलों पर बोले बस्तर IG: कहा- कोई जानकारी नहीं, बताया 2 महीनों में कितने माओवादियों ने छोड़ा हथियार

CG Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली कमांडर बारसे देवा के सरेंडर की अटकलों पर बस्तर आईजी बोले- पीएलजीए बटालियन नंबर एक के कमांडर के समर्पण की कोई जानकारी नहीं

author-image
Harsh Verma
cg news (39)

CG Naxalites Surrender: बस्तर में नक्सली कमांडर बारसे देवा के सरेंडर की अटकलों पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीएलजीए बटालियन नंबर एक के कमांडर के समर्पण की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने नक्सल नेताओं से अपील करते हुए कहा कि तेजी से बदल रही परिस्थितियों में हिंसा और संघर्ष से कोई फायदा नहीं

Advertisment

सीसी मेंबर सतीश उर्फ रूपेश और डीकेएसजेडसी रणिता, राजमन मंडावी, राजू सलाम, वेंकटेश और श्याम दादा को मुख्य धारा में लौटने की सलाह दी। साथ ही बताया कि 2 महीनों में 570 से ज्यादा माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: CG BJP Appointment: छत्तीसगढ़ बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्ति, 36 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति, देखें आदेश

PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख चेहरा रहा है बारसे

Naxalite surrender: नक्सली बारसे देवा ने किया सरेंडर! 50 लाख का था इनाम,  माना जाता है हिडमा का भरोसेमंद साथी | Moneycontrol Hindi

बारसे देवा छत्तीसगढ़ की सबसे घातक मिलिट्री इकाई PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख चेहरा रहा है। उसकी अगुवाई में नक्सलियों ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कई खूनी वारदातों को अंजाम दिया था।

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर 50 लाख रुपये का इनाम रखा है। सूत्रों के अनुसार, माडवी हिडमा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बारसे देवा को मिलिट्री कमीशन हेड बनाया गया था। लेकिन हिडमा की मौत के बाद से ही वह लगातार छिपा हुआ और मानसिक दबाव में था।

कुख्यात नक्सली माडवी हिडमा भी एनकाउंटर में मारा गया

18 नवंबर को नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी सदस्य और देश का सबसे कुख्यात नक्सली माडवी हिडमा आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में एनकाउंटर में मारा गया था। हिडमा सालों तक बस्तर में निर्दोष ग्रामीणों, आदिवासियों और सुरक्षा बलों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार रहा। वही हिडमा नक्सल संगठन का सबसे बड़ा रणनीतिकार माना जाता था।

हिडमा के समाप्त होने के बाद संगठन में टूट और भय का माहौल

हिडमा के समाप्त होने के बाद संगठन में टूट और भय का माहौल बढ़ रहा है। राज्य की पुनर्वास नीति (Rehabilitation Policy) और लगातार चलाए जा रहे अभियान के चलते कई नक्सली हिंसा की राह छोड़ने लगे हैं। 

Advertisment

अगर बारसे देवा सरेंडर करता है तो PLGA बटालियन नंबर 1 को सबसे बड़ा झटका लगेगा और बस्तर में नक्सली नेटवर्क काफी कमजोर होगा। सुरक्षा बलों की हालिया कार्रवाइयों ने नक्सलियों की जड़ें हिलाकर रख दी हैं। बारसे देवा के सरेंडर की खबर ने बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को नई दिशा दे दी है।

यह भी पढ़ें: CG High Court: सक्ती के राजा धर्मेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रेप केस में सभी आरोपों से बरी

CG Naxalites Surrender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें