/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/balod-news-2025-11-23-20-49-53.jpg)
Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के रनचिराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव में रविवार को एक बार फिर अवैध प्रार्थना सभा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। गांव में चल रही इस सभा की जानकारी मिलते ही बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रार्थना सभा में 20 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे। सभा एक घर में गुप्त रूप से आयोजित की गई थी। जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि यह प्रार्थना सभा बिना अनुमति के की जा रही है, हिंदू संगठनों ने इसे धर्मांतरण की कोशिश बताते हुए कड़ा विरोध किया।
हिंदू संगठनों का आरोप – “प्रार्थना सभा की आड़ में किया जा रहा धर्मांतरण”
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह की अवैध प्रार्थना सभाओं के जरिए भोले-भाले ग्रामीणों को प्रभावित कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है। उनका कहना था कि इससे गांव के सामाजिक माहौल और शांति पर असर पड़ रहा है।
हंगामे की खबर मिलते ही रनचिराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने प्रार्थना सभा आयोजित करने वाले पास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वास्तव में किसी ग्रामीण पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया था या नहीं।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
ग्रामीणों के मुताबिक, यह सभा पिछले कुछ समय से लगातार की जा रही थी और गांव के कुछ लोग इससे नाराज थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें बिना अनुमति धार्मिक सभा आयोजित करने की शिकायत पहले भी मिली थी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सभा किस उद्देश्य से की जा रही थी और क्या इसमें किसी प्रकार का धार्मिक दबाव शामिल था। साथ ही मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति और न बिगड़े।
गांव में बढ़ी चर्चा, पर शांति बरकरार
इस घटना के बाद कलंगपुर गांव और आसपास के इलाके में चर्चा तेज है। हालांकि स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन नियंत्रण में है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे आयोजनों पर सख्त निगरानी रखनी चाहिए ताकि माहौल खराब न हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें