CG Anti-Conversion Law: छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण विवादों के बीच साय सरकार का बड़ा फैसला, दिसंबर में शीतकालीन सत्र में आएगा सख्त कानून

CG Anti-Conversion Law: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते धर्मांतरण विवादों के बीच साय सरकार दिसंबर में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नया सख्त कानून लाने जा रही है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पुलिस को व्यापक अधिकार दिए जाएंगे।

एडिट
CG Anti-Conversion Law

हाइलाइट्स

  • धर्मांतरण को लेकर नया कानून बनाने जा रही साय सरकार
  • डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी
  • दिसंबर में शीतकालीन सत्र में आएगा सख्त कानून

CG Anti-Conversion Law:छत्तीसगढ़ में बीते कई महीनों से अलग-अलग जिलों में धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। विशेषकर आदिवासी और दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जबरन, दबाव या प्रलोभन देकर धर्मांतरण के आरोपों ने राजनीतिक माहौल को भी गर्म कर दिया है। इस पृष्ठभूमि में अब साय सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने कहा कि दिसंबर में आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार नया धर्मांतरण कानून (Anti conversion law) पेश करेगी। दरअसल, सरकार का मानना है कि मौजूदा कानून में कई कमियां हैं, जिनके कारण अवैध धर्मांतरण के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है।

नए नियमों में पुलिस को व्यापक अधिकार (extended powers) देने की तैयारी है, जिससे जबरन और धोखे से किए जाने वाले धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई हो सके। सरकार का दावा है कि ये प्रावधान सामाजिक तनाव को कम करेंगे और आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक सुरक्षा को मजबूत बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी को आया IB अधिकारी का फोन! पहलगाम हमले में नंबर ट्रेस होने की कही बात, जानें क्या है पूरा मामला?

आदिवासी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मामले

कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे आदिवासी ईसाइयों पर हमले, क्या बघेल का  सॉफ्ट हिंदुत्व है कारण? | Why attacks on tribal Christians are on the rise  in Congress ruled ...

पिछले कुछ वर्षों में सरगुजा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर जैसे जिलों से धर्मांतरण को लेकर कई शिकायतें सामने आईं। कई मामलों में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें नौकरी, इलाज या आर्थिक मदद के नाम पर धर्म बदलने के लिए तैयार किया गया। वहीं विपक्ष इन मामलों को अतिरंजित बताकर सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाता रहा है।

सरकार का कहना है कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सख्त कानून अब जरूरी हो गया है, ताकि ऐसे मामलों पर तुरंत और प्रभावी रोक लग सके।

हिडमा की मौत और दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला

मीडिया से चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली कमांडर हिडमा (Hidma) की मौत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बयान को लेकर कड़ा पलटवार किया।

उन्होंने कहा “आज जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वे ताड़मेटला के शहीद जवानों पर क्यों नहीं बोलते? बस्तर में आठ महीने के बच्चे की हत्या हुई, उस पर क्यों नहीं बोलते? झीरम में हमारे शीर्ष नेतृत्व की हत्या कर दी गई, तब ये लोग कहां थे? ऐसे बयान देने वालों को शर्म आनी चाहिए और नक्सल प्रभावित परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें: CG RI Exam Scam: पटवारी से RI बनने वाली परीक्षा में गड़बड़ी, ACB-EOW ने रायपुर के 2 अफसरों को किया गिरफ्तार, पेपर लीक कराने का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया

उप मुख्यमंत्री ने इस महीने होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दूसरे दौरे को छत्तीसगढ़ के लिए “सौभाग्य” बताया। उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र की तरफ से स्पष्ट दिशा और सहयोग मिल रहा है।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के हालिया दौरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रशासनिक संरचना को प्रोत्साहन मिलता है और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर पहचान मिलती है।

DGP कॉन्फ्रेंस पर भी बोले

गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय शर्मा ने बताया कि हर साल होने वाली DGP कॉन्फ्रेंस (DGP Conference) में नवीनतम नवाचारों पर चर्चा होती है, ताकि पुलिसिंग को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh PSC Result: छत्तीसगढ़ PSC 2024 का रिजल्ट जारी, देवेश प्रसाद साहू बने टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के और 2 लड़कियां शामिल

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 21 November : फिर चमका सोना, चांदी में आई हल्की गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article