/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-weather-update-2025-11-27-00-28-27.jpg)
CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी तेजी से अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है (temperature drop forecast)। इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में शीतलहर (cold wave) चलने का अनुमान है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड और अधिक बढ़ सकती है।
अंबिकापुर सबसे ठंडा- 7.5°C दर्ज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-weather-2025-11-27-00-27-12.jpeg)
बुधवार को भी प्रदेश का मौसम पूरी तरह शुष्क (dry weather) रहा। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31.4°C दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ। अंबिकापुर और उसके आसपास के जिले लगातार राज्य के सबसे ठंडे क्षेत्रों में शामिल हो रहे हैं (coldest region in CG)। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर अब छत्तीसगढ़ में भी तेज हो रहा है, जिससे रात का तापमान और नीचे जा सकता है।
फिलहाल कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई बड़ा सिनोप्टिक सिस्टम (weather system) सक्रिय नहीं है, इसलिए फिलहाल बारिश और बादल छाए रहने की संभावना नहीं है।
कल भी सूखा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में शीतलहर (cold wave alert) चल सकती है। इसके चलते कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जैसे जिलों में सुबह की धुंध और तेज ठिठुरन महसूस की जा सकती है (north CG cold wave)। विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि सुबह-शाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाएं और दमा, हृदय रोग या पुराने रोगियों को ठंड से बचाव के उपाय सावधानी से अपनाने चाहिए।
2 दिन बाद भी नहीं बदलेगा मौसम
हालांकि अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट तय है, लेकिन उसके बाद भी छत्तीसगढ़ में शुष्क मौसम (dry season) ही बना रहेगा। उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंडी उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर की स्थिति तीन दिनों तक बनी रह सकती है।
रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर (Raipur weather) में 27 नवंबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान करीब 28°C, जबकि न्यूनतम तापमान 16°C रहने की संभावना है।
दिन में हल्की धूप और रात में हल्की ठंड का अहसास रहेगा। हवा में नमी सामान्य से कम रहेगी, जिससे सुबह और रात की ठंड कुछ और बढ़ सकती है (clear sky conditions)।
लोगों के लिए सलाह- बदलते मौसम में बरतें सावधानी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में तेजी से आती गिरावट सर्दी-जुकाम (cold & flu) के मामलों को बढ़ा सकती है। बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए। सुबह की सैर के दौरान गर्म कपड़ों का उपयोग, गुनगुने पानी का सेवन और ठंडी हवा से बचाव मौसम परिवर्तन में काफी सहायक हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें