Advertisment

CGPSC Vacancy 2025: 238 पदों पर बड़ी भर्ती, 29 CMO व 28 पुलिस सेवा पद; प्रीलिम्स 22 फरवरी को, पुराने पैटर्न पर एग्जाम

CGPSC Vacancy 2025: CGPSC 2025 का नोटिफिकेशन जारी। कुल 238 पदों पर भर्ती, जिनमें 29 CMO, 28 पुलिस सेवा और 14 डिप्टी कलेक्टर शामिल। प्रीलिम्स 22 फरवरी 2026 को पुराने पैटर्न पर। आवेदन 1 से 30 दिसंबर तक।

author-image
Shashank Kumar
CGPSC Vacancy 2025

CGPSC 2025

CGPSC Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2025) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी (Notification Released) कर दिया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे राज्य में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हजारों उम्मीदवारों में उत्साह है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पुराने पैटर्न (old pattern exam) पर ही होगी और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisment

सबसे ज्यादा 29 पद CMO के लिए

जारी विज्ञापन के अनुसार, इस बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के सबसे ज्यादा 29 पद निकाले गए हैं। यह पद 4 साल बाद फिर बड़ी संख्या में शामिल किए जा रहे हैं।
इसके अलावा-

  • राज्य पुलिस सेवा के 28 पद (State Police Service Jobs)

  • डिप्टी कलेक्टर के 14 पद (Deputy Collector Vacancy)

ये पद युवा उम्मीदवारों के लिए सबसे आकर्षक माने जाते हैं। पिछले वर्ष 246 पदों पर भर्ती हुई थी, जबकि इस बार पदों की संख्या 238 तय की गई है।

Advertisment

22 फरवरी 2026 को होगा प्रीलिम्स

CGPSC ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। प्रीलिम्स परीक्षा (CGPSC Prelims 2026) 22 फरवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी-

  • पहली पाली: सुबह 10 से 12 बजे तक

  • दूसरी पाली: दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (CGPSC Exam Pattern Offline) में आयोजित की जाएगी।

1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Application Fee)

उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। न डाक, न मेल- कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स एक बार जांच लेने की सलाह दी गई है।

Advertisment

सुधार की सुविधा भी उपलब्ध

CGPSC ने इस बार आवेदन में सुधार (Form Correction) के लिए विशेष समय सीमा तय की है।

  • उम्मीदवार बिना अतिरिक्त शुल्क के सुधार कर पाएंगे

  • सुधार अवधि पूरी होने के बाद ही शुल्क भुगतान की अंतिम प्रक्रिया पूरी करनी होगी

आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पुराना पैटर्न ही रहेगा जारी, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

पिछले कुछ महीनों से सिलेबस बदलने और पैटर्न में संशोधन की संभावनाओं पर चर्चा चल रही थी। लेकिन आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि-

Advertisment
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims GS + Aptitude) दोनों पेपर पुराने स्वरूप में रहेंगे

  • मुख्य परीक्षा के सात पेपर (CGPSC Mains Pattern) भी पहले की तरह

  • सिलेबस में कोई बदलाव नहीं

कोचिंग संस्थान और अभ्यर्थियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया है, क्योंकि इससे तैयारी रणनीति में बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी।

CMO पद क्यों हैं बड़ी खबर?

2019 में नियमों में बदलाव किया गया और तय हुआ कि CMO (ख व ग वर्ग) की भर्ती राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से होगी। 2020 की भर्ती में केवल 6 पद शामिल थे, जबकि इस बार 29 पद निकलने से प्रतियोगियों के लिए बड़ा मौका (CMO Vacancy) खुल गया है।

मुख्य परीक्षा की संभावित तारीखें भी तय

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Mains Exam) के लिए संभावित तारीखें 16, 17, 18 और 19 मई 2026 निर्धारित की गई हैं। प्रीलिम्स में चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:  CG Housing Board Scheme: छत्तीसगढ़ में 12 हजार नए मकान बनाएगा हाउसिंग बोर्ड, 24 महीने में तैयार होंगे फ्लैट और डुप्लेक्स

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)

हालांकि नोटिफिकेशन में विस्तृत पात्रता शामिल है, लेकिन सामान्य जानकारी के अनुसार-

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation Degree) होना आवश्यक है

  • आयु सीमा आमतौर पर 21 से 30 वर्ष

  • राज्य के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है

उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह

चूंकि परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी, इसलिए प्रतियोगियों को - 

  • पिछले 10 साल के प्रीलिम्स और मेंस पेपर जरूर हल करने चाहिए (Previous Year Papers)

  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और समसामयिकी पर मजबूत पकड़ रखनी चाहिए

  • CSAT को हल्के में न लें- कई बार यह चयन तय करता है

ये भी पढ़ें:  CGMSC News: CGMSC में फाइलें लंबित होने से 150 करोड़ के मेडिकल उपकरणों की खरीदी रुकी, मेडिकल कॉलेजों में मरीज सेवाएं प्रभावित

CGPSC 2025 CGPSC Vacancy 2025 CGPSC Prelims 2026 CGPSC Exam Pattern
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें