छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: रायपुर और रायगढ़  में घना कोहरा, लाइट जलाकर चलाने पड़े वाहन, अगले 4 दिन और बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कुछ शहरों में लोगों को घने कोहरे से दो-चार होना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर के अमलेश्वर इलाके में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और वाहन चलाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।

CG Weather Update (5)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कुछ शहरों में लोगों को घने कोहरे से दो-चार होना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर के अमलेश्वर इलाके में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और इससे वाहन चलाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में भी घना कोहरा देखने को मिला।

सरगुजा संभाग के जिलों में भी कोहरा

सरगुजा संभाग के कई इलाकों में धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी घटकर महज 20 मीटर तक रह गई। वाहन चालकों को यहां भी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलाना पड़ा।

प्रदेश के उत्तर-मध्य क्षेत्र में कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद आने वाले तीन दिनों में टेम्प्रेचर में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर चलने की भी आशंका जताई गई है।

त्वचा संबंधी रोगों के मरीज बढ़े

ठंड बढ़ने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 300 से 350 मरीज त्वचा संबंधी समस्याओं के दिखाने पहुंच रहे हैं। इनमें ड्राई स्किन, एक्जिमा, सोरायसिस और अर्थराइटिस के मरीजों की संख्या अधिक है। डर्मेटोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में ये समस्याएं आम हैं, लेकिन समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो ज्यादा परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  एयरबैग नहीं खुलने पर टोयोटा को करारा झटका: छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग ने 61.46 लाख रुपये मुआवजे देने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

अंबिकापुर में सबसे कम टेम्प्रेचर

तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। इन दोनों की जिलों में कई दिनों से क्रमश: तापमान मामले में रिकॉर्ड बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर सिम्स की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका में सुनवाई, CGMSC को दस्तावेज पेश करने के निर्देश


 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article