Advertisment

CG Tiger Death: सूरजपुर के जंगल में बाघ की संदिग्ध मौत, शिकारी हमले में आशंका

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से लगे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल से बाघ के मरने की खबर आई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बाघ की मौत से वन अमले में हड़कंप है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

author-image
BP Shrivastava
CG Tiger Death

CG Tiger Death: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से लगे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल से बाघ के मरने की खबर आई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बाघ की मौत से वन अमले में हड़कंप है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

बाघ के शरीर पर चोट के निशान

शुरुआती जांच में बाघ के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे हमले की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग द्वारा शव का परीक्षण करने के बाद उसे पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ताकि बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

tiger surajpur
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल से बाघ की संदिग्ध मौत हो गई।

आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ वन अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bijapur IED Blast: कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान चपेट में आए, रायुपर रेफर

वन विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे

इस संबंध में जिले के वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेयी ने बताया कि घटनास्थल सूरजपुर जिले में आता है। यह सरहदी वन क्षेत्र है, जहां बाघ जैसे संरक्षित वन्यजीवों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता होती है। बाजपेयी ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल बाघ की संदिग्ध मौत ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

ये भी पढ़ें:  CG College News: छत्तीसगढ़ के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अब आवारा कुत्तों पर रहेगी प्रोफेसरों की नजर, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की सख्त गाइडलाइन

Advertisment

CG Tiger Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें