Advertisment

CG Ration Dukan: बिलासपुर में 3 सरकारी राशन दुकानें सस्पेंड, राशन नहीं, E-KYC नहीं और भी कई अनियमितताएं, SDM का एक्शन

CG Ration Dukan: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में SDM ने कई अनियमितताओं की वजह से 3 सरकारी राशन दुकानों को सस्पेंड कर दिया। दुकानों में राशन और E-KYC नहीं थी।

author-image
Rahul Garhwal
CG Ration Dukan Bilaspur suspend sdm action hindi news

सरकारी राशन दुकानों के खिलाफ एक्शन

CG Ration Dukan: बिलासपुर की 3 सरकारी राशन दुकानों को SDM ने सस्पेंड कर दिया है। सरकारी राशन दुकानें उपभोक्ताओं को वक्त पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने और E-KYC सहित अन्य अनियमितताओं पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। SDM ने कोटा के पुडु और मिट्ठू नवागांव, तखतपुर क्षेत्र की जरौंधा शासकीय उचित मूल्य दुकानों को सस्पेंड कर दिया है।

Advertisment

पुडु में E-KYC नहीं, DD जमा नहीं

पुडु में दुकान संचालक ने लोगों का E-KYC नहीं कराया था। अक्टूबर महीने का DD जमा नहीं किया और धान खरीदी के लिए जरूरी PDS बारदाना भी उपलब्ध नहीं कराया था। दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

cg ration e kyc
E-KYC

खाद्यान्न वितरण कार्य पूरा नहीं

मिट्ठू नवागांव और जरौंधा की दुकानों के संचालकों की भी लापरवाही सामने आई। दोनों दुकानों ने 15 नवंबर तक खाद्यान्न वितरण कार्य पूरा नहीं किया था। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की KYC करने में उदासीनता बरती गई थी। निर्धारित समय सीमा में काम नहीं करने और बार-बार निर्देशों के बाद भी सुधार नहीं लाए जाने पर SDM ने दोनों दुकानों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़ें:CG Vidhan Sabha 2025: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग अलर्ट पर

Advertisment

प्रशासन ने ये कहा

प्रशासन का कहना है कि आम उपभोक्ताओं को वक्त पर खाद्यान्न और लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है। उचित मूल्य दुकान संचालकों की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के खाद्य निरीक्षकों को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और जांच रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए।

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से, 80 अंक का होगा एग्जाम, 10वीं में छात्रों की संख्या घटी

CG Board Exam 2025

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार पंजीयन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 10वीं के छात्रों की संख्या घटी है, जबकि 12वीं के छात्र बढ़े हैं। मंडल ने परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल-प्रोजेक्ट परीक्षाएं 1 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी। पहले बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होती थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Bilaspur ration dukan suspend Cg ration dukan action on bilaspur ration dukan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें