/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/cg-board-exam-2025-2025-12-04-19-33-04.jpg)
CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार पंजीयन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 10वीं के छात्रों की संख्या घटी है, जबकि 12वीं के छात्र बढ़े हैं। मंडल ने परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल-प्रोजेक्ट परीक्षाएं 1 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी। पहले बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होती थीं।
कितने स्टूडेंट्स ने कराया पंजीयन ?
कक्षा 10वीं
कुल पंजीयन: 3,23,705
नियमित: 3,16,947
प्राइवेट: 6,758
पिछले साल: 3,28,716
इस बार 5,011 स्टूडेंट्स कम
कक्षा 12वीं
कुल पंजीयन: 2,46,889
नियमित: 2,39,314
प्राइवेट: 7,575
पिछले वर्ष: 2,40,422
इस बार 6,467 स्टूडेंट्स अधिक
20 फरवरी से होंगी बोर्ड परीक्षाएं- इस बार 10 दिन पहले
पहले बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होती थीं, लेकिन इस बार 20 फरवरी से परीक्षा शुरू होंगी।
ऐसे में प्रैक्टिकल भी 10 दिन पहले, यानी 1 जनवरी से कराए जाने हैं। माशिमं ने टाइम-टेबल जारी कर दिया है।
10वीं-12वीं के लिए नया ब्लूप्रिंट लागू: 10 साल बाद बड़ा बदलाव
नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार इस वर्ष दोनों कक्षाओं में नया एग्जाम पैटर्न लागू किया गया है
नए ब्लूप्रिंट में प्रमुख बदलाव
हर विषय में 5 बहु-विकल्पीय प्रश्न (MCQ)
5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न
कक्षा 11वीं-12वीं में प्रोजेक्ट वर्क अनिवार्य
परीक्षा पैटर्न: 80 अंक सिद्धांत + 20 अंक प्रोजेक्ट
प्रैक्टिकल-प्रोजेक्ट परीक्षा: 1 जनवरी से
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha 2025: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग अलर्ट पर
पिछले वर्ष का रिजल्ट
10वीं- 76.53 प्रतिशत
12वीं- 81.87 प्रतिशत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें