Advertisment

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से, 80 अंक का होगा एग्जाम, 10वीं में छात्रों की संख्या घटी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार परीक्षाएं 10 दिन पहले यानी 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी।

author-image
BP Shrivastava
CG Board Exam 2025

CG Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार पंजीयन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 10वीं के छात्रों की संख्या घटी है, जबकि 12वीं के छात्र बढ़े हैं। मंडल ने परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल-प्रोजेक्ट परीक्षाएं 1 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी। पहले बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होती थीं।

Advertisment

कितने स्टूडेंट्स ने कराया पंजीयन ?

कक्षा 10वीं

  • कुल पंजीयन: 3,23,705

  • नियमित: 3,16,947

  • प्राइवेट: 6,758

  • पिछले साल: 3,28,716

  •  इस बार 5,011 स्टूडेंट्स कम

कक्षा 12वीं

  • कुल पंजीयन: 2,46,889

  • नियमित: 2,39,314

  • प्राइवेट: 7,575

  • पिछले वर्ष: 2,40,422

  • इस बार 6,467 स्टूडेंट्स अधिक

20 फरवरी से होंगी बोर्ड परीक्षाएं- इस बार 10 दिन पहले

पहले बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होती थीं, लेकिन इस बार 20 फरवरी से परीक्षा शुरू होंगी।
ऐसे में प्रैक्टिकल भी 10 दिन पहले, यानी 1 जनवरी से कराए जाने हैं। माशिमं ने टाइम-टेबल जारी कर दिया है।

Advertisment

10वीं-12वीं के लिए नया ब्लूप्रिंट लागू: 10 साल बाद बड़ा बदलाव

नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार इस वर्ष दोनों कक्षाओं में नया एग्जाम पैटर्न लागू किया गया है

नए ब्लूप्रिंट में प्रमुख बदलाव

  • हर विषय में 5 बहु-विकल्पीय प्रश्न (MCQ)

  • 5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न

  • कक्षा 11वीं-12वीं में प्रोजेक्ट वर्क अनिवार्य

  • परीक्षा पैटर्न: 80 अंक सिद्धांत + 20 अंक प्रोजेक्ट

  • प्रैक्टिकल-प्रोजेक्ट परीक्षा: 1 जनवरी से

ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha 2025: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग अलर्ट पर

Advertisment

पिछले वर्ष का रिजल्ट

  • 10वीं- 76.53 प्रतिशत

  • 12वीं- 81.87 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:  Sleeper Coach Bedroll: नए साल से रायपुर रेल मंडल में भी स्लीपर-क्लास के यात्रियों को देगा बेडरोल, कंबर-चादर ढोने का झंझट खत्म, जानें पूरी डिटेल

CG Board Exam 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें