/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/cg-news-72-2025-12-24-00-34-06.jpg)
Raipur Foreign Student Death: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चौथी मंजिल से गिरने के बाद एक विदेशी छात्र की मौत हो गई। यह घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार मृत छात्र का नाम सैम है, जो लाइबेरिया का निवासी था और निजी यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। ऊंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर में कई गंभीर चोटें आई थीं। पहले उसे सद्भावना अस्पताल, फिर बालको अस्पताल और बाद में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्रा से विवाद के बाद भागने की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सैम का यूनिवर्सिटी परिसर में एक विदेशी मूल की छात्रा से विवाद हुआ था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि सैम ने उसके साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की है। इस आरोप के बाद छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को मौके पर बुला लिया।
बताया जा रहा है कि अन्य लड़कों को आते देखकर सैम घबरा गया और अपने रहने की ओर ऊपर की मंजिलों की तरफ भागने लगा। इसी दौरान वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया।
धक्का या मारपीट के कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब तक किसी भी गवाह ने यह नहीं देखा कि किसी व्यक्ति ने सैम को धक्का दिया हो या उसके साथ मारपीट की गई हो। घटनास्थल के आसपास मौजूद छात्रों और यूनिवर्सिटी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने साउथ सूडान निवासी नोई कोंडेट और उसकी गर्लफ्रेंड फेथ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया गया कि घटना के बाद दोनों डर गए थे और सैम के दोस्तों द्वारा मारपीट की आशंका के चलते वे भिलाई थाने पहुंचे थे। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए मंदिर हसौद थाना लाया गया।
पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत की वजह ऊंचाई से गिरना सामने आई है, लेकिन यह हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा, इस पहलू को पूरी तरह खंगाला जा रहा है।
पुलिस छात्रों के बयान, यूनिवर्सिटी परिसर के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन की भूमिका भी जांच के दायरे में
सूत्रों के मुताबिक पुलिस यूनिवर्सिटी प्रशासन की भूमिका की भी जांच कर रही है कि घटना के समय सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी और विवाद को समय रहते क्यों नहीं सुलझाया गया।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। सभी पहलुओं की जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह एक दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हुई मौत।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी: लोक निर्माण विभाग के ईई और दो एसडीओ निलंबित, पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें