Advertisment

रायपुर में न्यू राजेन्द्र नगर मर्डर मिस्ट्री सुलझी: बाइक पर बीच में बिठाकर दुर्ग से रायपुर तक लाए थे युवती की लाश, इस हत्या ने खोले कई राज

रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने युवती की हत्या के बाद लाश को बाइक पर बैठाकर 40 किलोमीटर दूर रायपुर लाकर फेंका।

author-image
Harsh Verma
Raipur Murder Case

इमेज AI से जनरेट किया गया है।

Raipur Murder Case: राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में पिछले महीने मिली एक अज्ञात युवती की लाश का मामला आखिरकार सुलझ गया है। यह केस सिर्फ एक जघन्य हत्या तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके तार एक शातिर चोरी गिरोह से भी जुड़े निकले। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी हरीश पटेल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

पुलिस जांच में सामने आया कि 20 नवंबर को आरोपी हरीश पटेल मृतिका को दुर्ग के एक होटल लेकर पहुंचा था। वहां उसने दो कमरे बुक किए। होटल में हरीश और उसके एक साथी ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। युवती ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों को पकड़े जाने का डर सताने लगा। इसके बाद उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने जांच अधिकारियों को भी चौंका दिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दो छात्राओं ने किया सुसाइड: रायगढ़ में बी-टेक की स्टूडेंट और बस्तर में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट भी छोड़ा

बाइक पर लाश, 40 किलोमीटर का सफर

युवती की हत्या का खौफनाक खुलासा: दुर्ग के होटल में कत्ल कर लाश को Bike पर बीच में बिठाकर लाए Raipur, प्रयागराज से पकड़ाए कातिल

आरोपियों ने युवती की लाश को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाया और दुर्ग से रायपुर तक करीब 40 किलोमीटर का सफर तय किया। इसके बाद रायपुर के अमलीडीह इलाके में स्थित एक खाली प्लॉट में लाश को फेंक कर फरार हो गए।

Advertisment

22 नवंबर को जब न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में युवती की लाश मिली, तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी।

ACCU और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया।

जांच के दौरान पुलिस को देवार बस्ती निवासी शातिर चोर हरीश पटेल पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार दबिश देती रहीं। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी हरीश पटेल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, ताकि गिरफ्तारी से बच सके। आखिरकार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की पूरी वारदात कबूल कर ली।

Advertisment

चोरी गिरोह का भी हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान हरीश पटेल ने एक और बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने साथी अरविंद नेताम और उषा राठौर के साथ मिलकर रायपुर के विधानसभा, डी.डी. नगर और मुजगहन थाना क्षेत्रों में 11 सूने मकानों में चोरी कर चुका है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात, लगभग 3 किलो चांदी, नगदी रकम और मोबाइल फोन शामिल हैं। बरामद मशरुका की कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम की बड़ी सफलता

इस पूरी कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, न्यू राजेन्द्र नगर, विधानसभा और डी.डी. नगर थाना प्रभारियों समेत पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Advertisment

फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस खुलासे को रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने एक हत्या के साथ-साथ शहर में सक्रिय चोरी गिरोह का भी पर्दाफाश कर दिया।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में मेडिकल PG पर संकट: कांग्रेस ने जताई ‘जीरो ईयर’ की आशंका, नियमों में बदलाव से काउंसलिंग अटकी

Raipur murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें