/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/cg-mausam-update-2025-12-04-00-27-15.png)
CG Mausam Update
CG Mausam Update :प्रदेश भर में शुष्क मौसम का सिलसिला जारी है, लेकिन कनकनी अब असहज होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, मगर उसके बाद आगामी दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट दर्ज होगी।
अंबिकापुर ने 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड कर सबसे ठंडा शहर बन गया, जबकि दुर्ग में 29.9 डिग्री अधिकतम तापमान ने गर्मी का अहसास कराया। कोई वर्षा नहीं हुई है।​
रायपुर में सुबह धुंध, दिनभर साफ आसमान (Raipur Fog Morning)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/cg-maximum-temperature-2025-12-04-00-28-25.jpeg)
राजधानी रायपुर (IMD Raipur Weather Alert) में 4 दिसंबर को प्रातः काल में कोहासा छाए रहने की संभावना है, जो दृश्यता कम कर सकता है। (Raipur Weather Kohra) बाद में आकाश मुख्यतः साफ रहेगा, अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री तापमान का अनुमान है। हवा की गति हल्की रहेगी, नमी सामान्य स्तर पर। यात्रियों को सुबह वाहन चलाते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।​
बस्तर समेत कई जिले में मौसम शुष्क (CG Dry Weather)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/cg-minimum-temperature-2025-12-04-00-28-25.jpeg)
पूरे प्रदेश में कल और उसके बाद भी मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय नहीं हैं। (Bastar Dry Forecast) बस्तर के जंगली इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक सूरज की किरणें चमकेंगी, लेकिन रातें ठंडी होती जाएंगी। किसानों को सिंचाई पर ध्यान देने और फसलों को ओस से बचाने की नसीहत दी गई है, क्योंकि ठंड से सब्जी उत्पादन प्रभावित हो सकता है।​
ये भी पढ़ें: CGPSC 2024 टॉपर्स ने की CM साय से मुलाकात: शुभकामनाएँ देते हुए सीएम ने कहा- आपकी भूमिका अब लोकसेवक की
सर्दी से बचाव के उपाय (Winter Health Tips Chhattisgarh)
उत्तर भारत की ठंडी हवाओं का असर अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच रहा है, ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाने लगे हैं। (Cold Wave Precautions) विशेषज्ञों का कहना है कि विटामिन सी युक्त आहार लें, गर्म पानी पिएं और बुजुर्गों-बच्चों को घर में रखें। ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे में धीमी गति और हेडलाइट जलाने की हिदायत जारी की है। मौसम विभाग निगरानी रखेगा।​
ये भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी, 67 लाख महिलाओं को मिला ₹635 करोड़
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें