Advertisment

छत्तीसगढ़ में तांत्रिक क्रिया कर रहे व्यापारी समेत तीन की मौत: फार्म हाउस में मिली लाश, बैगा ने 5 लाख लेकर 2.5 करोड़ बनाने का दिया था लालच

Korba Triple Death Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा में तांत्रिक क्रिया के दौरान स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की संदिग्ध मौत से शहर में सनसनी फैल गई। बैगा ने तंत्र-मंत्र के नाम पर 5 लाख लेकर 2.5 करोड़ बनाने का दावा किया था।

author-image
Harsh Verma
Korba Triple Death Case

Korba Triple Death Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में खौफ और सनसनी फैला दी है। बरबसपुर स्थित एक निजी फार्महाउस में स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बीती रात एक बैगा के साथ तांत्रिक क्रिया में शामिल थे। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैगा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Cold Wave: छत्तीसगढ़ में शीत लहर का प्रकोप बढ़ा, अगले दो दिनों तक कड़क ठंड की चेतावनी जारी, कई जगह तापमान 5 डिग्री तक गिरा

2.5 करोड़ दिलाने का लालच बना मौत की वजह?

मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी बैगा राजेन्द्र कुमार ने मृतकों को दावा किया था कि यदि वे उसे 5 लाख रुपये दें, तो वह तांत्रिक क्रिया के माध्यम से यह रकम 2.5 करोड़ में बदल सकता है। लालच और अंधविश्वास में फंसे तीनों व्यक्तियों ने बैगा की बात मानकर रात में विशेष पूजा रखवाई।

पूजा के दौरान बैगा ने एक-एक कर स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन, कोरबा के एक युवक और बिलासपुर निवासी एक युवक को कमरे में बुलाया। बताया जा रहा है कि बैगा ने हर व्यक्ति को एक नींबू दिया और उन्हें 15 से 30 मिनट तक कमरे में अकेला बंद किया। जब अंतिम बार कमरे का दरवाज़ा खोला गया, तो तीनों मृत पाए गए।

Advertisment

बिलासपुर से आए सहयोगी ने बताया अंदर की कहानी

घटनास्थल पर मौजूद बिलासपुर के अमेरी निवासी अश्विनी कुर्रे ने पुलिस को बताया कि कमरे के अंदर केवल बैगा और उसका एक साथी था, जबकि राजेन्द्र और दूसरा सहयोगी बाहर मौजूद थे। जैसे ही पूजा का हिस्सा आगे बढ़ा, बैगा ने दावा किया कि तांत्रिक प्रक्रिया के लिए व्यक्तियों को अकेला रखना जरूरी है। लेकिन कुछ ही देर में कमरे से कोई आवाज नहीं आई और दरवाज़ा खोलने पर तीनों की मौत हो चुकी थी।

जहर देकर मारने की आशंका, पुलिस ने जांच तेज की

पुलिस को संदेह है कि तीनों की जहर देकर हत्या की गई हो। मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शहर में तिहरे मौत के इस मामले को लेकर भय और कौतूहल दोनों का माहौल है।

कोरबा एसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर मामले की दिशा स्पष्ट होगी। फिलहाल बैगा राजेन्द्र कुमार, उसका साथी और एक अन्य व्यक्ति हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Property Guideline: छत्तीसगढ़ में नई भूमि गाइडलाइन दरें लागू, 6 साल बाद बड़े स्तर पर ग्रामीण-शहरी रेट का वैज्ञानिक रेशनलाइजेशन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें