/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/cg-bjp-leader-murder-2-2025-12-23-15-29-47.jpg)
CG BJP Leader Murder: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। कटघोरा थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।
Korba : दिनदहाड़े बीजेपी नेता की निर्मम हत्या, कार से आए बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला#KorbaNews#BJPMurder#DaylightCrime#PoliticalKilling#CrimeAlert#PoliceSearch#BreakingNewspic.twitter.com/5Xvedob4Kk
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 23, 2025
कार से पहुंचे थे हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार होकर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने अक्षय गर्ग पर चाकू और टंगिया से ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से घायल अक्षय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bjp-leader-asshay-garg-2025-12-23-15-09-07.jpg)
जनपद सदस्य थे अक्षय गर्ग
मृतक अक्षय गर्ग बिंझरा क्षेत्र से वर्तमान में जनपद सदस्य थे और पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। वे पेशे से ठेकेदार भी थे। बताया जा रहा है कि वह कटोरी नागोरी से केशलपुर के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के निर्माण कार्य का ठेका संभाल रहे थे। मंगलवा, 23 दिसंबर को वे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी यह हमला हुआ।
व्यापारियों में आक्रोश, दुकानें बंद
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/korba-2025-12-23-15-11-55.jpg)
इस हत्या के बाद कटघोरा क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
ये भी पढ़ें: DSP कल्पना-दीपक टंडन केस: दोनों के हुए बयान, जांच रिपोर्ट देने से पहले ASP कीर्तन राठौर का तबादला
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: छत्तीसगढ़-ओडिशा के 22 नक्सली करेंगे सामूहिक सरेंडर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें