Advertisment

DSP कल्पना-दीपक टंडन केस: दोनों के हुए बयान, जांच रिपोर्ट देने से पहले ASP कीर्तन राठौर का तबादला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन के विवाद की जांच कर रहे एएसपी कीर्तन राठौर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें राजनांदगांव का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नियुक्त किया गया है।

author-image
BP Shrivastava
DSP Kalpana Verma Controversy

DSP Kalpana Verma Controversy: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन के विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों के निर्देश पर  मामले की जांच कर रहे एएसपी कीर्तन राठौर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें राजनांदगांव का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नियुक्त किया गया है।

Advertisment

2-3 दिन में सौंपने वाले थे जांच रिपाेर्ट

तबादले से पहले एएसपी कीर्तन राठौर ने डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के अलग-अलग बयान दर्ज किए थे। दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद वे मामले की आगे की जांच में जुटे हुए थे और जांच रिपोर्ट दो-तीन दिन में सीनियर अफसरों को सौंपे जाने की तैयारी थी। इसी बीच एएसपी का ट्रांसफर हो जाना कई तरह की अटकलों को जन्म दे रहा है।

DSP पर प्यार में फंसाकर करोड़ों लेने का आरोप

एएसपी के समक्ष बयान देने पहुंचे कारोबारी दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टंडन ने बताया कि डीएसपी वर्मा ने उन्हें प्यार में फंसाकर करोड़ों रुपए लिए और महादेव बुक से जुड़ा काम न करने को लेकर विवाद किया। कारोबारी ने अपने दावों के समर्थन में डिजिटल साक्ष्य भी जांच अधिकारी को सौंपे हैं।

DSP Kalpan a Varma -Deeoak Tanden
डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन केस में जांच कर रहे अधिकारी का ट्रांसफर होने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
Advertisment

DSP ने लगाए यह आरोप

वहीं, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सोमवार (22 दिसंबर) को एएसपी कार्यालय पहुंचकर करीब दो घंटे तक अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कारोबारी पर परिजनों के पैसे नहीं लौटाने और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।

जानिए क्या है पूरा विवाद ?

10 दिसंबर को कारोबारी दीपक टंडन ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने उन्हें प्यार में झांसा देकर करोड़ों रुपए लिए और अब पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही हैं।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएसपी कल्पना वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कारोबारी पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।

Advertisment

इसके बाद कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज होने और वारंट जारी होने की जानकारी सामने आई। इसी दौरान कारोबारी से मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दीपक टंडन ने यह शिकायत भी की

इन घटनाओं के बाद दीपक टंडन ने आईजी और डीजीपी को शिकायत भेजी, जिसमें डीएसपी कल्पना वर्मा और महादेव सट्टा नेटवर्क का जिक्र किया गया था। इसी शिकायत के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे।

DSP Kalpana Varma -Deeoak Tanden
डीएसपी कल्पना वर्मा के की वे तस्वीरें, जो खूब देखी जा रही हैं।

आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर

22 दिसंबर को डीएसपी कल्पना वर्मा ने पहली बार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जांच अधिकारी को अपना बयान दिया, जिसके बाद कारोबारी दीपक टंडन ने भी बयान दर्ज कराया। अब जांच अधिकारी के तबादले के बाद मामले में आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: राजनांदगांव में CAF जवान की हत्या: पुरानी रंजिश में साथी ने कैंप में सोते समय मारी गोली, मौत

FAQ: DSP कल्पना वर्मा विवाद मामला

Q. DSP कल्पना वर्मा विवाद क्या है ?

A. दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन के बीच पैसों और निजी संबंधों को लेकर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का मामला है।

Q. कारोबारी दीपक टंडन ने क्या आरोप लगाए ?

A. दीपक टंडन का आरोप है कि DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें प्यार में फंसाकर करोड़ों रुपए लिए और महादेव बुक से जुड़ा काम न करने को लेकर विवाद हुआ।

Advertisment

Q. DSP कल्पना वर्मा ने क्या जवाब दिया है?

A. DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को नकारत बताते हुए कहा, कारोबारी ने उनके परिजनों के पैसे नहीं लौटाए और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की।

Q. इस मामले की जांच कौन कर रहा था ?

A. मामले की जांच ASP कीर्तन राठौर कर रहे थे, जिन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए थे।

Q. ASP कीर्तन राठौर का तबादला क्यों हुआ ?

A. जांच रिपोर्ट सौंपने से ठीक पहले ASP कीर्तन राठौर का तबादला राजनांदगांव कर दिया गया, जिससे जांच पर सवाल उठने लगे हैं।

Advertisment

Q. क्या जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी थी ?

A. ASP कीर्तन राठौर 2-3 दिन में जांच रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपने वाले थे, लेकिन तबादले के कारण रिपोर्ट अब लंबित है।

Q. क्या इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है ?

A. फिलहाल, DSP कल्पना वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ पहले से अलग-अलग मामलों में केस दर्ज हैं।

Q. मामला सामने कैसे आया ?

A. 10 दिसंबर को दीपक टंडन ने मीडिया के सामने आरोप लगाए, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Q. आगे की कार्रवाई क्या हो सकती है ?

A. नए जांच अधिकारी की नियुक्ति के बाद मामले की आगे जांच होगी और सीनियर पुलिस अधिकारी तय करेंगे कि अगला कदम क्या होगा।

Q. इस केस पर सबकी नजर क्यों है ?

A. मामला एक सीनियर महिला पुलिस अधिकारी, करोड़ों रुपए और सट्टा नेटवर्क जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान: धर्मांतरण और हमले के विरोध में सर्व समाज करेगा प्रदर्शन, CCCI ने दिया समर्थन

DSP Kalpana Verma Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें