CG News: जांजगीर-चांपा के हनुमान धारा में नहाने गए 3 बच्चे लापता, त्रिदेव घाट पर मिला साइकिल-कपड़ा, SDRF की तलाश जारी

CG News: जांजगीर-चांपा के हनुमान धारा में नहाने गए तीन नाबालिग बच्चे अचानक लापता हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्चों का सारा सामान त्रिदेव घाट पर मिला

cg news (12)

CG News: जांजगीर-चांपा के हनुमान धारा में नहाने गए तीन नाबालिग बच्चों के अचानक लापता होने से चांपा और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया। त्रिदेव घाट के पास बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पल मिलने के बाद परिजनों और प्रशासन में चिंता बढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF और नगर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: मेडिकल PG एडमिशन के नए नियम को HC में चुनौती, 5 डॉक्टरों ने दायर की याचिका, पुराने नियमानुसार 50-50 कोटा देने की मांग

सुबह नहाने निकले, शाम तक घर नहीं लौटे

लापता बच्चों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है। तीनों क्रमशः कक्षा 5वीं, 8वीं और 9वीं के छात्र हैं और चांपा के मनका पब्लिक स्कूल (Manka Public School) में पढ़ते हैं।

परिजनों के अनुसार स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों दोस्त सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा नहाने आए थे। दोपहर बीत गई, लेकिन जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवारजन चिंतित हो गए और उनकी खोज शुरू की।

घाट पर मिला बच्चों का सामान, बढ़ी चिंता

जब परिजन हनुमान धारा के त्रिदेव घाट (Tridev Ghat) पहुंचे तो वहां उन्हें बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पल एक जगह रखे हुए मिले। यह देखकर उन्हें गहरा संदेह हुआ कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद तुरंत चांपा पुलिस को सूचना दी गई।

कुछ ही देर में पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन के अफसरों ने घाट और नदी के आसपास तलाशी शुरू कर दी। टीमों ने नदी किनारे की झाड़ियों, पत्थरों और गहरे हिस्सों तक रेस्क्यू चलाया।

हसदेव नदी का जल प्रवाह रोका गया

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पवन कोसमा (SDM Pawan Kosma) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया और तत्काल हसदेव नदी (Hasdeo River) के जल प्रवाह को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया, ताकि रेस्क्यू टीम को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिल सके।

जल प्रवाह रुकने के बाद गोताखोरों और SDRF टीमों को नदी में गहराई तक उतरकर बच्चों की तलाश करने का मौका मिला। देर रात तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा, लेकिन बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें: Mungeli Tehsildar Suspended: SIR के काम में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर कुन्दन कुमार, तहसीलदार को किया निलंबित, कई अधिकारियों को नोटिस जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article