/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-news-2025-11-27-23-35-48.jpg)
CG DGP-IG Conference: नवा रायपुर। राजधानी के IIM परिसर (IIM New Raipur Campus) में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस (DGP-IG Conference) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिहाज से देश का सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलन माना जाता है।
इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) की मौजूदगी इसे और विशेष बनाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/27/2025-11-27t171019938_1764243869-111948.png)
VIP मूवमेंट और आने-जाने के प्रोटोकॉल में बदलाव
इस बार प्रोटोकॉल में कई बदलाव किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले शुक्रवार सुबह आने वाले थे, लेकिन अब वह गुरुवार रात 11 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए IIM परिसर के नए स्पीकर हाउस एम-1 (Speaker House M-1) में विशेष आवास तैयार किया गया है। अमित शाह को वित्त मंत्री आवास एम-11 (M-11) में ठहराया जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज सुबह पहुंचेंगे। उनके साथ उप NSA, IB चीफ और अन्य केंद्रीय अधिकारी भी इसी परिसर में रुकेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था और बंदोबस्त
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/27/2025-11-27t170547914_1764243947-147618.png)
कॉन्फ्रेंस के दौरान रायपुर एयरपोर्ट का अराइवल गेट आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा। यात्रियों से गेट-2 का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। पूरे आयोजन में थ्री-लेयर सुरक्षा (Three-Layer Security System) लागू की गई है। इसके लिए 300 से अधिक पुलिसकर्मियों और 1000 से ज्यादा स्टाफ को तैनात किया गया है।
इसके अलावा IIM परिसर और आस-पास के इलाकों में भी सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दौरान ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा सुरक्षा और प्रोटोकॉल की कमान संभालेंगे। पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल किया जा रहा है।
6 लेवल पर पास जारी, 400 से अधिक वाहन तैनात
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सुरक्षा पास 6 लेवल पर जारी किए हैं, जबकि जिला प्रशासन ने 4 तरह के पास जारी किए हैं। VIP मूवमेंट को देखते हुए 400 से अधिक निजी वाहनों की बुकिंग की गई है। जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र पासिंग टैक्सियों को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Administrative Reshuffle: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 13 IAS अफसरों के बदले प्रभार, देखें पूरी लिस्ट
कहां कौन ठहरेगा?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-news-14-2025-11-27-23-42-02.jpg)
IIM परिसर और नए सर्किट हाउस में बड़े अधिकारियों के रुकने का इंतजाम किया गया है। सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं। ठाकुर प्यारेलाल शिक्षण संस्थान में 140 और निमोरा अकादमी में 91 कमरे आरक्षित हैं।
सम्मेलन का एजेंडा
सम्मेलन में साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीति, ड्रग्स और अपराध नियंत्रण, सीमा सुरक्षा और पुलिसिंग के आधुनिक तौर-तरीकों पर चर्चा होगी। तीन दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कई सत्र होंगे जिनमें सभी राज्यों के अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे।
यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसे राज्य के लिए सम्मान और अवसर दोनों के तौर पर देखा जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें