/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/cg-news-2025-12-02-17-21-32.jpg)
CG News: दुर्ग। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर इलाके में सोमवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पांच लड़कियों के समूह ने मोहल्ले में हंगामा किया और अचानक टॉयलेट क्लीनर जैसा केमिकल फेंककर और ब्लेड से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें: CG High Court: सक्ती के राजा धर्मेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रेप केस में सभी आरोपों से बरी
कम उम्र की लड़कियों की हरकत से मोहल्ला दहला
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/attack_V_jpg--1280x720-4g-817849.webp?sw=1340&dsz=1280x720&iw=960&p=false&r=0.9179999828338623)
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी (CSP Satyaprakash Tiwari) ने बताया कि इन लड़कियों के व्यवहार से स्थानीय लोग पहले से परेशान थे। मोहल्ले के कुछ लोग मिलकर उन्हें समझाने गए थे। इसी दौरान कहासुनी बढ़ी और विवाद हिंसक हो गया।
थोड़ी ही देर में लड़कियों ने टॉयलेट क्लीनर एसिड (Toilet Cleaner Acid) और ब्लेड (Blade) निकालकर हमला कर दिया। कुछ लोगों को चोटें आईं और घबराहट का माहौल बन गया।
पुलिस ने तुरंत पहुंचकर लिया एक्शन
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बालिग व दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं नाबालिग लड़कियों पर न्याय के प्रावधानों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सीएसपी ने बताया कि मोहल्ले वालों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है। फिलहाल इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है ताकि कोई और विवाद न बढ़े।
पहले भी विवादों में थीं शामिल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन लड़कियों का व्यवहार पिछले कुछ समय से मोहल्ले में समस्या बन रहा था। कई बार उन्हें समझाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन बात नहीं बनी। सोमवार की रात जब लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह विवाद हमला और हिंसा में बदल गया।
आस-पड़ोस में दहशत का माहौल
हमले के दौरान एक युवक के शरीर पर ब्लेड चलाया गया, वहीं कुछ लोग एसिड जैसे लिक्विड से घायल हुए। लोग इतने घबरा गए कि कई परिवार अपने घरों में बंद हो गए। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। मोहल्ले में शांतिपूर्ण माहौल बहाल किया जा रहा है।
क्या आगे जांच होगी?
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि लड़कियों ने हमला करने के लिए ब्लेड और एसिड जैसी चीजें कैसे और क्यों रखी थीं। इनके पीछे और कौन लोग हैं, यह भी पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CG BJP Appointment: छत्तीसगढ़ बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्ति, 36 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति, देखें आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें