Advertisment

Durg Sex Racket: दुर्ग में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर अवैध देह व्यापार का किया भंडाफोड़, संचालिका सहित दो लोगों पर कार्रवाई

दुर्ग के सुपेला इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा। पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली थी। छापे में स्पा संचालिका अहिल्या सागरवंशी और एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया।

author-image
Harsh Verma
एडिट
Durg Sex Racket

Durg Sex Racket: दुर्ग जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के अभियान के तहत सुपेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में संचालित दो स्पा सेंटरों लविश फैमिली स्पा एंड सैलून (Lavish Family Spa & Salon) और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून (Dream Catcher Spa & Salon) में दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

Advertisment

पुलिस के अनुसार (Bhilai Sex Racket) दोनों ही स्पा सेंटरों में मसाज थेरेपी के नाम पर गुप्त रूप से देह व्यापार चलाया जा रहा था। संचालक महिला द्वारा लड़कियों से अवैध तरीके से यह काम करवाने की जानकारी भी जांच में सामने आई है।

संचालिका और युवक पकड़े गए, पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर संचालिका अहिल्या सागरवंशी, पति दिग्विजय सागरवंशी, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिकोला भाठा, जयती नगर, दुर्ग को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही अकुश ईखार, पिता कृष्णा ईखार, उम्र 29 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, जामुल को भी संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया।

दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि सबूत मजबूत हैं और पूरे मामले की आगे जांच की जा रही है।

Advertisment

कैसे हुई कार्रवाई

दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन ढाबा के पास बने इन दोनों स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अवैध सेवाएं दी जा रही हैं। सूचना की पुष्टि के बाद स्मृति नगर चौकी और सुपेला थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी, जहां कई संदिग्ध गतिविधियां देखकर पुलिस ने तत्काल सभी से पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान यह साफ हो गया कि स्पा सेंटर का उपयोग अवैध धन कमाने और देह व्यापार के लिए किया जा रहा था।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, महिला आरक्षक यमिता साहू और पुष्पा तिवारी, साथ ही सउनि गौरखनाथ चौधरी और आरक्षक कमल नारायण का विशेष योगदान रहा।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि शहर में ऐसे अवैध धंधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे स्पॉट चिन्हित कर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Raipur Property Survey: रायपुर में संपत्तियों का हाई-टेक सर्वे शुरू, रडार और 3D इमेजिंग से बनेगा शहर का नया डिजिटल नक्शा

durg Bhilai Sex Racket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें