/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/cg-bjp-sir-meeting-2025-11-25-16-06-42.jpg)
CG BJP SIR Meeting
CG BJP SIR Meeting: छत्तीसगढ़ में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में बड़ी रणनीतिक बैठक की। इस बैठक का नेतृत्व BJP के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग (National General Secretary Tarun Chugh) ने किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (State President Kiran Singhdev), उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma), सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में संगठन को SIR से जुड़े कामों को तेज करने और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।
हर विधायक-सांसद को बूथ तक जाने का निर्देश: विजय शर्मा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/cg-bjp-sir-meeting-2025-11-25-16-09-02.jpg)
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि SIR को लेकर भाजपा का पूरा संगठन मैदान में उतर चुका है। उन्होंने कहा, “हर विधायक, हर सांसद को बूथ स्तर तक जाकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों का नाम जोड़ा जाएगा और जो घुसपैठिए हैं, उनके नाम हटाए जाएंगे।” विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची में जो नाम “अनुचित तरीके से जोड़े गए हैं”, उन्हें हटाया जाएगा ताकि सूची पारदर्शी बन सके।
PCC चीफ दीपक बैज की SIR पदयात्रा पर BJP का बयान
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से पूछा गया कि उनके ही क्षेत्र में पीसीसी चीफ दीपक बैज SIR को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा- “अगर दीपक बैज गलत नाम हटाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं तो यह स्वागतयोग्य है। चाहे राहुल गांधी कुछ भी कहें, दीपक बैज SIR के लिए मेहनत कर रहे हैं, यह अच्छी बात है।” विजय शर्मा के इस बयान को राजनीतिक हलकों में एक दिलचस्प प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।
भाजपा SIR को बड़ा चुनावी मुद्दा मान रही है
विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ना, मृतक/डुप्लीकेट/अवैध नाम हटाना और बूथ स्तर पर सटीक अपडेट करना शामिल है। BJP इसे चुनावी पारदर्शिता से जोड़कर अभियान मोड में काम कर रही है। बैठक के बाद माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में SIR को लेकर राजनीतिक गतिविधियां और तेज होंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें