Advertisment

CG New Advocate General Vivek Sharma: छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल बने विवेक शर्मा, प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफा स्वीकार

CG New Advocate General Vivek Sharma: छत्तीसगढ़ सरकार ने विवेक शर्मा को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। वे इससे पहले अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे।

author-image
Shashank Kumar
CG New Advocate General Vivek Sharma

छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल बने विवेक शर्मा

CG New Advocate General Vivek Sharma: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सर्वोच्च विधि अधिकारी पद पर बड़ा परिवर्तन करते हुए विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता (Advocate General) नियुक्त किया है। इससे पहले वे अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को विधि और विधायी कार्य विभाग ने इस नियुक्ति संबंधी आधिकारिक आदेश जारी कर दिया।

Advertisment

आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए विवेक शर्मा को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से छत्तीसगढ़ का नया महाधिवक्ता (CG Advocate General Vivek Sharma) नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।

CG New Advocate General Vivek Sharma
छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल विवेक शर्मा नियुक्त

प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफा स्वीकार

इस महत्वपूर्ण बदलाव के साथ ही वर्तमान महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार (Advocate General Prafulla Kumar Bharat resignation) भारत के इस्तीफे को भी विधि विभाग ने स्वीकार कर लिया है। उनका त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए सरकार ने स्पष्ट किया कि अब राज्य के शीर्ष विधिक पद की जिम्मेदारी पूरी तरह विवेक शर्मा को सौंपी जा रही है।

CG Advocate General Prafull Kumar Bharat Resigns
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भरत ने इस्तीफा स्वीकार

ये भी पढ़ें:  CG Awas Mela: रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेला, सस्ते और आधुनिक घर खरीदने का सुनहरा मौका

Advertisment

अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त थे विवेक शर्मा

Bilaspur high court: प्रफुल्ल कुमार भारत ने राज्य के कई महत्वपूर्ण मामलों में अदालतों के समक्ष सरकार का पक्ष मजबूती से रखा था। हालांकि, उनके इस्तीफे के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में विवेक शर्मा (Vivek Sharma Advocate General) पहले से कई अहम विषयों पर अनुभव रखते हैं। इसीलिए सरकार ने उन्हें राज्य के सर्वोच्च विधिक पद के लिए चुना है।

ये भी पढ़ें: CGBSE Board Exam Timetable 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं–12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें लिस्ट

bilaspur high court Vivek Sharma Advocate General Advocate General Prafulla Kumar Bharat resignation CG Advocate General Vivek Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें