CG Vidhan Sabha 2025: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग अलर्ट पर

रायपुर में आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

CG Vidhan Sabha 2025 (2)

CG Vidhan Sabha 2025: रायपुर में आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

जानें, आदेश में क्या लिखा ?

CG Latter
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षक विभाग द्वारा जारी आदेश।

इस वजह से शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि विधायकों के सवालों के जवाब निर्धारित समय सीमा में तैयार और प्रस्तुत किए जाएं। इसके लिए कार्यालयों को शनिवार और रविवार को भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: CG RI Promotion Ghotala: RI प्रमोशन घोटाले में 10 अधिकारी-कर्मचारियों पर FIR, दो गिरफ्तार

विधानसभा सत्र 14 दिसंबर से होगा शुरू

शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में सभी जिलों के अधिकारियों को समय पर जवाब तैयार रखने और विधानसभा के सभी प्रश्नों का उत्तर सटीक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय का कहना है कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की देरी या त्रुटि न हो, इसीलिए सभी छुट्टियां रद्द की गई हैं और अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क मोड में काम करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:  Early Retirement Plan: अपने सपनों की जिंदगी के लिए आप भी जल्दी होना चाहते हैं रिटायर ? जानें यह कैसे है संभव !

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article