/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-news-2025-11-27-22-52-55.jpg)
CG News: जगदलपुर। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (Dandakaranya Special Zonal Committee) के प्रवक्ता विकल्प (Vikalp) ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए हाल ही में हुई मुठभेड़ को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, आंध्रप्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) द्वारा की गई कार्रवाई में माओवादी लीडर हिड़मा (Hidma) समेत 13 नक्सलियों की मौत को एक फर्जी एनकाउंटर बताया गया है।
संगठन ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसके विरोध में 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Band) की घोषणा की है।
फर्जी एनकाउंटर का आरोप और जांच की मांग
नक्सली संगठन का कहना है कि आंध्रप्रदेश पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कानून का पालन नहीं किया गया। प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट में लिखा है कि मुठभेड़ बताकर कई निर्दोषों की हत्या कर दी गई है। संगठन ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि पुलिस को इसका पूरा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए।
इससे पहले भी कई बार नक्सली संगठनों द्वारा सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। हिड़मा की मौत को लेकर भी स्थानीय क्षेत्रों में चर्चा और संदेह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सरकारी एजेंसियों की ओर से इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता बताया गया था।
नक्सलियों का दावा – कई गिरफ्तारियां छुपाई गईं
प्रवक्ता विकल्प ने यह भी दावा किया है कि पुलिस ने हाल ही में माओवादी लीडर देवजी (Devji) को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस गिरफ्तारी को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। संगठन का आरोप है कि करीब 50 माओवादियों को गुप्त स्थानों पर रखा गया है और उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया है, जो कानूनी प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन है।
इस दावे की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो पाई है। पुलिस की ओर से भी इस पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस प्रेस नोट ने राजनीतिक और सुरक्षा महकमों में हलचल जरूर बढ़ा दी है।
30 नवंबर को बंद का ऐलान
इन्हीं घटनाओं के विरोध में नक्सली संगठन ने 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। बंद को लेकर प्रशासन और पुलिस सतर्क है। पहले भी नक्सली बंद के दौरान कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई जाती रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें