/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/cg-trains-cancelled-2025-12-05-08-24-55.jpg)
CG Trains Cancelled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर मंडल में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग का काम तेज होने के कारण 6 से 8 दिसंबर तक लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। निपनिया से भाटापारा स्टेशन के बीच नॉन-इंटरकनेक्टिविटी कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ में चलने वाली 10 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। हर दिन इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें अब बढ़नी तय हैं।
6 से 8 दिसंबर तक रद्द हुई ट्रेनें
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, गेवरा रोड, कोरबा और इतवारी रूट पर चलने वाली मेमू और पैसेंजर सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। इनमें रायपुर-बिलासपुर, बिलासपुर-गेवरा रोड, रायपुर-कोरबा और रायपुर-इतवारी जैसे लोकप्रिय लोकल रूट शामिल हैं।
इसके अलावा झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू जैसी ट्रेनें बीच में ही समाप्त या शुरू की जाएंगी, जिससे यात्रा समय और रूट प्लानिंग प्रभावित होगी। यात्री खासकर ऑफिस वर्कर्स, स्टूडेंट्स और डेली कंम्यूटर इस दौरान परेशानियों का सामना करेंगे, क्योंकि इन रूटों पर लोकल ट्रेनों को ही सबसे ज्यादा चुना जाता है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुईं?
रद्द होने वाली गाड़ियां..
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू (Raipur Bilaspur MEMU) पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 7 एवं 8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 एवं 8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 एवं 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 एवं 8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी..
6 एवं 7 दिसंबर को झारसुगड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
6 एवं 7 दिसंबर को 68861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया बिलासपुर से ही झारसुगड़ा
यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट और ऐप पर अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।
ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक
रेलवे ने दावा किया है कि लगातार बढ़ते रेल ट्रैफिक और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सिग्नलिंग सिस्टम का अपग्रेड बेहद आवश्यक है। नई ऑटोमेटिक तकनीक लागू होने के बाद-
ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ेगी,
रूट की लाइन क्षमता मजबूत होगी,
और संचालन में उच्च स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
इसी तकनीकी कार्य के दौरान ट्रैफिक ब्लॉक लेना पड़ा, जिसके कारण कई लोकल ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
NTES पर देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
भारतीय रेल ने जारी की लिस्ट
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (Railway Cancelled Trains List) जारी कर दी है।
लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल लिंक
आप इस लिंक पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं —
NTES Official Website
यहां आपको Exceptional Trains का विकल्प दिखाई देगा। इसी सेक्शन में जाकर आप रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन भी दी है। आप NTES/139 रेलवे पूछताछ सेवा पर कॉल करके भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
सबसे पहलेenquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
स्क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल में Exceptional Trains लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से Cancelled Trains चुनें।
अब तय करें कि आपको पूर्ण (Fully Cancelled) या आंशिक (Partially Cancelled) ट्रेन की लिस्ट देखनी है।
इसके बाद Cancelled Trains List Today पर क्लिक करें।
ध्यान रहे कि वेबसाइट पर दी गई तारीख उसी दिन की हो, जिस दिन की लिस्ट आप देखना चाहते हैं।
डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी भी मिलेगी
इसी प्रक्रिया से आप रिशेड्यूल (Rescheduled Trains) और डायवर्ट (Diverted Trains) की लिस्ट भी देख सकते हैं। रेलवे इन लिस्ट को लगातार अपडेट करता है, इसलिए यात्रा से पहले वेबसाइट पर लेटेस्ट जानकारी जरूर चेक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें