/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/cg-bjp-2025-12-09-23-15-40.jpg)
CG BJP OBC Morcha: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश ने संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। मोर्चा ने प्रदेश कार्यसमिति, संभाग प्रभारियों और अन्य प्रमुख पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की है। इस संबंध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू (Ashok Sahu) ने औपचारिक आदेश जारी किया है।
संभाग स्तर पर नई जिम्मेदारियां तय
जारी सूची के अनुसार, संगठनात्मक संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। राजेन्द्र नायक (Rajendra Nayak) को रायपुर संभाग का प्रभारी (Raipur Division In-charge) बनाया गया है। वहीं शांतनु साहू (Shantanu Sahu) को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी (Bilaspur Division In-charge) सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व ने इन दोनों नेताओं को संभाग स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने और पिछड़ा वर्ग समाज को पार्टी से जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में भी बदलाव
आदेश के अनुसार, राजेन्द्र जायसवाल (Rajendra Jaiswal) को दुर्ग संभाग का प्रभारी (Durg Division In-charge) नियुक्त किया गया है। उनके साथ तुलसी साहू (Tulsi Sahu) को सह प्रभारी (Co In-charge) की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह होरीलाल सिन्हा (Horilal Sinha) को सरगुजा संभाग का प्रभारी (Surguja Division In-charge) बनाया गया है, जबकि हेमराज सोनी (Hemraj Soni) को बस्तर संभाग की कमान (Bastar Division In-charge) सौंपी गई है। पार्टी का मानना है कि इन क्षेत्रों में मजबूत नेतृत्व से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।
देखिए प्रभारियों की लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/image-2025-12-16t175448162_1765888349-580835.jpg)
34 जिलाध्यक्ष भी हुए नियुक्त
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/image-2025-12-16t180145159_1765888386-449042.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/image-2025-12-16t180217667_1765888397-699013.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें