/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/1000582323-2026-01-12-04-32-20.png)
CG Congress Protest: जांजगीर-चांपा जिले में केंद्र सरकार के मनरेगा योजना का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय उपवास रखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसी क्रम में जांजगीर जिले में अंबेडकर प्रतिमा के पास धरना दिया गया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरने की अगुवाई में उतरे चरणदास महंत
इस आंदोलन की अगुवाई छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की। धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महात्मा गांधी के विचारों और उनके योगदान को सम्मान देने का काम किया है, लेकिन भाजपा सरकार अब योजनाओं से गांधी जी का नाम हटाकर उनकी विरासत को मिटाने की साजिश कर रही है।
गांधी जी के नाम से जुड़ी योजनाओं का किया जिक्र
चरणदास महंत ने कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी के नाम को कांग्रेस ने स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी योजनाओं से जोड़कर आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब सुनियोजित तरीके से गांधी जी के नाम और विचारधारा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
रोजगार के वादों पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब मौजूदा व्यवस्था में 100 दिन का रोजगार भी मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है, तो 125 दिन के रोजगार का वादा कैसे पूरा होगा। उन्होंने यह भी पूछा कि अतिरिक्त 40 प्रतिशत राज्यांश देने के लिए सरकार के पास क्या ठोस योजना है। महंत ने कहा कि सिर्फ नाम बदलने से गरीबों और मजदूरों की समस्याएं हल नहीं होंगी।
सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान
चरणदास महंत ने स्पष्ट किया कि मनरेगा का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस जिला, तहसील और ग्राम स्तर तक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर बयान
धरने के दौरान उन्होंने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और जल्द ही बालेश्वर साहू जेल से बाहर आकर जनता की सेवा करेंगे। महंत ने यह भी जानकारी दी कि वे सोमवार को खोखरा जेल जाकर विधायक से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
धरने में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की और मनरेगा के नाम को यथावत रखने की मांग की। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन सरकार के फैसले के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें