/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/1000582111-2026-01-11-21-04-33.png)
Gariaband Obscene Dance Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस के आयोजन को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के दौरान मंच पर कराए गए अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।
कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, SDM हटाए गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें कलेक्टोरेट अटैच करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने साफ किया है कि इस तरह की गतिविधियों में लापरवाही या संलिप्तता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/image-2-10-2026-01-11-21-03-12.jpg)
जांच समिति गठित, कमिश्नर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
कलेक्टर ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति आयोजन की अनुमति, कार्यक्रम के संचालन और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट सीधे संभागायुक्त को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
मनोरंजन की अनुमति, लेकिन मंच पर अश्लीलता
जानकारी के अनुसार आयोजन समिति ने मनोरंजन कार्यक्रम का हवाला देकर मैनपुर एसडीएम से अनुमति ली थी। शुरुआती दो दिन तक कार्यक्रम सामान्य रहा, लेकिन तीसरे दिन से ओडिशा से बुलाई गई बार डांसरों द्वारा अर्धनग्न अवस्था में अश्लील डांस कराया जाने लगा। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और मामला तूल पकड़ गया।
SDM की मौजूदगी ने बढ़ाई मुश्किलें
मामला उस समय और गंभीर हो गया जब यह सामने आया कि आयोजन स्थल पर खुद एसडीएम तुलसी दास मरकाम मौजूद थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अश्लील डांस देखा और इसका आनंद लिया। इतना ही नहीं, वीडियो में अफसरों, पुलिसकर्मियों और रसूखदार लोगों द्वारा खुलेआम पैसे लुटाने के दृश्य भी दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई, आयोजक गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी फैजुल शाह के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। 10 तारीख को मिली लिखित शिकायत के बाद आयोजक देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (3) (5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 10 तारीख को ही आयोजन बंद करवा दिया था।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि सार्वजनिक मंचों पर अश्लीलता और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद और भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें