छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें: रेलवे ने 14 ट्रेनों को किया रद्द, कई गाड़ियां प्रभावित, यात्रियों को फिर से करना पड़ेगा परेशानी का सामना

छत्तीसगढ़ में रेलवे ने एक बार फिर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि 14 ट्रेनें 24 से 31 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी। इसके साथ ही कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी

Chhattisgarh Train Cancelled

Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे ने छत्तीसगढ़ में रेल यातायात (Rail Traffic) को प्रभावित करने वाला बड़ा कदम उठाया है। राजनांदगांव–कलमना (Rajnandgaon-Kalmana) रेलखंड में थर्ड लाइन को तुमसर यार्ड (Tumsar Yard) से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इस कारण 24 से 31 जनवरी तक कई ट्रेनों (Trains) का परिचालन प्रभावित रहेगा।

जानकारी के अनुसार इस अवधि में कुल 14 ट्रेनें (Trains) पूरी तरह से रद्द रहेंगी। इसके अलावा 4 ट्रेनों (Trains) को उनके गंतव्य (Destination) से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा। इसका असर मुख्य रूप से राजनांदगांव, कलमना, और नागपुर (Nagpur) रूट पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में पुलिस महकमे पर गंभीर सवाल: तत्कालीन एएसपी पर स्पा सेंटर से अवैध वसूली के आरोप, एसएसपी करेंगे जांच, जानें पूरा मामला

बीच रास्ते में 2 ट्रेनें कंट्रोल रहेंगी

सिर्फ रद्द होने और गंतव्य बदलने तक ही मामला नहीं है, बल्कि 2 ट्रेनें (Trains) बीच रास्ते में कंट्रोल (Controlled) रहेंगी। इसका मतलब है कि ये ट्रेनें निर्धारित मार्ग पर पूरी तरह से नहीं चलेंगी और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा लेना पड़ सकता है।

तुमसर रोड यार्ड (Tumsar Road Yard) पर राजनांदगांव-नागपुर (Rajnandgaon-Nagpur) तीसरी लाइन परियोजना (Third Line Project) से जुड़े नॉन इंटरलोकिंग (Non-Interlocking) कार्य किए जाएंगे। इस काम के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें: गरियाबंद में नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 6 महिला समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नक्सलमुक्त जिला घोषित करने को लेकर क्या बोले आईजी?

प्रभावित होने वाली गाडियां

  1. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तुमसर रोड से छूटने वाली 58817 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  2. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 58816 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  3. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) जंक्शन से छूटने वाली 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  4. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 58818 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी ।
  5. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक बालाघाट से छूटने वाली 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी मेमू नहीं चलेगी ।
  6. दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बालाघाट मेमू नहीं चलेगी ।
  7. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक दुर्ग से छूटने वाली 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  8. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू नहीं चलेगी ।
  9. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  10. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू नहीं चलेगी ।
  11. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  12.  दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेम नहीं चलेगी ।
  13. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक इतवारी से छूटने वाली 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी ।
  14. दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू नहीं चलेगी ।

यह भी पढ़ें: रायपुर में धान घोटाले को लेकर NSUI का प्रदर्शन: कार्यकर्ताओं ने चूहे का वेश धारण कर दिया धरना, बोले- खाद्य मंत्री से इस्तीफा लिया जाए

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

  1. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तुमसर रोड के स्थान पर यह गाड़ी गोबरवाही से तिरोडी के लिए रवाना होगी 78811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी ।
  2. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 78812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी ।
  3. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तिरोडी के स्थान पर यह गाड़ी गोबरवाही से बालाघाट के लिए रवाना होगी 78813 तिरोडी-बालाघाट डेमू अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड के बीच नहीं चलेगी ।
  4. दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक बालाघाट से छूटने वाली 78814 बालाघाट-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी ।

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियां

  1. दिनांक 29 जनवरी, 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली गाड़ी 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – कोरबा शिवनाथ एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं तुमसार रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित होगी ।
  2. दिनांक 31 जनवरी, 2026 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी 12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं गोंडिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित होगी ।

यह भी पढ़ें: CGMSC से जुड़े बहुचर्चित घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई: हमर लैब योजना में 550 करोड़ के नुकसान का खुलासा, तीन कारोबारी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article