Advertisment

छत्तीसगढ़ में 8 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल:11-12 जनवरी को नहीं चलेंगी गाड़ियां, नागपुर, बिलासपुर, कोरबा जाने वाले यात्री होंगे परेशान, टाटानगर-बिलासपुर 14 तक रद्द

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक रेल यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है। वजह-11 और 12 जनवरी को 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण का काम चलेगा।

author-image
BP Shrivastava
CG Train Cancel update

CG Train Cancel update: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक रेल यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है। वजह-11 और 12 जनवरी को 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण का काम चलेगा। जिसके कारण 11 और 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

Advertisment

गोंदिया-झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 11 जनवरी को आधे रास्ते तक ही चलेगी। इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस पहले से ही 9 से 14 जनवरी तक कैंसिल है। 

रद्द होने वाली पैसेंजर ट्रेनों में रायपुर-बिलासपुर और कोरबा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

Advertisment

टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 तक रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) 14 जनवरी तक रद्द की गई है। इस दौरान भी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: कोर्ट के आदेश के बाद हुए अरेस्ट, इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

दो दिन रद्द होने वाली पैसेंजर ट्रेनें

  • 11 जनवरी, 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ।

  • 11 जनवरी, 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ।

  • 11 जनवरी, 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।

  • 11 जनवरी, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ।

  • 11 जनवरी, 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर।

  • 11 जनवरी, 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर।

  • 12 जनवरी, 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर ।

  • 12 जनवरी, 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ।

  • बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी

  • 11 जनवरी, 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होगी, बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द।

  • 11 जनवरी, 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया की जगह बिलासपुर से झारसुगुड़ा रवाना होगी। गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: बलरामपुर में ओस की बूंदें जमीं, रायपुर-दुर्ग समेत 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें