Advertisment

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: बलरामपुर में ओस की बूंदें जमीं, रायपुर-दुर्ग समेत 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में  हिमालय से आ रहीं सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। बलरामपुर में ओस की बूंदें जम गई हैं। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

author-image
BP Shrivastava
CG Cold Wave Alert (2)

CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में  हिमालय से आ रहीं सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। बलरामपुर में ओस की बूंदें जम गई हैं। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

ठंड से अब तक तीन लोगों की मौत

सुबह-शाम और रात को पड़ रही ठंठ से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। पिछले करीब एक महीने में राज्य में ठंड से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चला गया है। सरगुजा संभाग में ठंड का असर ज्यादा है।
बलरामपुर में ओस की बूंदें बनी बर्फ

कड़ाके की ठंड के कारण बलरामपुर के रामानुजगंज में पैरावट पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनने लगी है। यहां रात का तापमान 1 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड से फिलहाल कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। खासकर सेंट्रल पार्ट के लोगों के लिए।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो मध्य छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। विभाग ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा और रायपुर में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के GGU में साहित्यिक अतिथि के अपमान पर बवाल: कुलपति के कथित अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रपति-राज्यपाल से कार्रवाई की मांग

अंबिकापुर में पारा 3.5 डिग्री रहा

 पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे कम तापमान 3.5°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं अगले दो दिन तक इसमें कोई बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: कोर्ट के आदेश के बाद हुए अरेस्ट, इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

Advertisment
cg Cold Wave Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें