जांजगीर-चांपा में 30 करोड़ की ठगी: शेयर मार्केट और रियल स्टेट निवेश के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 15 प्रतिशत मुनाफे का लालच देता था आरोपी

Janjgir Champa Fraud Case: जांजगीर-चांपा में शेयर मार्केट और रियल स्टेट में निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके फरार सहयोगियों की तलाश जारी है।

dasrsa

Janjgir Champa Fraud Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से शेयर मार्केट और रियल स्टेट में निवेश के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य सहयोगी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:  74 साल के रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड: 1.28 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 10 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट

15 प्रतिशत मुनाफे का लालच 

पुलिस के अनुसार, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के निवासी महेंद्र कुमार कश्यप ने अकलतरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि जून 2024 में जवाहर नगर, अकलतरा निवासी प्रमोद कुमार वैष्णव उनसे मिला और खुद को रियल स्टेट व शेयर मार्केट का कारोबारी बताया। आरोपी ने हर महीने 15 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा देकर निवेश के लिए तैयार किया।

इकरारनामा और चेक से बनाया भरोसा

आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए अपने नाम से इकरारनामा बनवाया और 10 लाख रुपये का चेक भी दिया। उसकी बातों में आकर पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपये नगद आरोपी को दे दिए।

पैसे लेकर हुआ फरार

कुछ समय बाद आरोपी का मोबाइल फोन बंद आने लगा और वह घर से भी फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:  बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत: IED विस्फोट में ग्रामीण युवक की मौत, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

अन्य लोगों से भी की ठगी

जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसी तरह कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख रुपये चोरभट्टी निवासी हीरालाल कश्यप से 5 लाख रुपये की ठगी की थी। सभी से इकरारनामा कराकर चेक दिए गए थे।

तीन जिलों में फैला ठगी का जाल

पुलिस ने गवाहों के बयान, चेक और दस्तावेज जब्त कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिलों में करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव 2026: सीएम साय और दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद, छत्तीसगढ़ से 17 नेता होंगे शामिल

20 लाख की संपत्ति जब्त

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो कार (कीमत करीब 12.50 लाख रुपये) पुत्र के नाम पर एक मोटर साइकिल जब्त की है। कुल मिलाकर करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति सीज की गई है। अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। 

फरार आरोपियों की तलाश जारी

मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस कार्रवाई में अकलतरा थाना प्रभारी **निरीक्षक भास्कर शर्मा** और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी का बड़ा बयान: सरकार तारीखें मांग रही है क्योंकि सोनम वांगचुक के खिलाफ केस में कोई मेरिट नहीं हैसोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी का बड़ा बयान: सरकार तारीखें मांग रही है क्योंकि सोनम वांगचुक के खिलाफ केस में कोई मेरिट नहीं है  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article