/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/bilaspur-janpad-panchayat-meeting-boycott-2026-01-08-10-02-18.jpg)
Bilaspur Janpad Panchayat Meeting Boycott: बिलासपुर में जनपद पंचायत तखतपुर की सामान्य सभा की बैठक उस समय स्थगित करनी पड़ी, जब अध्यक्ष सहित सभी 25 निर्वाचित सदस्यों ने बैठक का सामूहिक बहिष्कार कर दिया। बैठक शुरू होने से पहले ही जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की।
सीईओ पर मनमानी का आरोप
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि सीईओ मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं और पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्वाचित सदस्यों की भूमिका को कमजोर किया जा रहा है, जिससे पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
आलाअधिकारियों से शिकायत पर कार्रवाई नहीं
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बताया कि सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में भी विभागीय मंत्री सहित आला अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसके चलते आज की सामान्य सभा बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
सीईओ को हटाने की मांग तेज
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सीईओ को पद से नहीं हटाया जाता और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता, तब तक जनपद पंचायत की बैठकों में हिस्सा लेना संभव नहीं होगा। उन्होंने विभागीय मंत्री एवं आला अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर सीईओ को हटाने की मांग दोहराई।
आला अधिकारियों से शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बताया कि सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में भी विभागीय मंत्री सहित आला अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसके चलते आज की सामान्य सभा बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
सीईओ को हटाने की मांग तेज
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सीईओ को पद से नहीं हटाया जाता और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता, तब तक जनपद पंचायत की बैठकों में हिस्सा लेना संभव नहीं होगा। उन्होंने विभागीय मंत्री एवं आला अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर सीईओ को हटाने की मांग दोहराई।
सामान्य सभा की बैठक स्थगित
जानकारी के अनुसार आज की सामान्य सभा बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों, योजनाओं की समीक्षा और आगामी प्रस्तावों पर चर्चा होनी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बॉयकॉट के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। इससे जनपद के विकास कार्य प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
अफसर जनपद सदस्यों की अनदेखी कर रहे
जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. माधवी संतोष वस्त्रकार ने कहा, क्षेत्र की जनता ने उन्हें काफी उम्मीद और विश्वास के साथ चुनकर भेजा है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी जनपद सदस्यों की सलाह और मांगों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद कार्यालय में पारदर्शिता के साथ काम नहीं किया जा रहा है। कई बार आय-व्यय का लेखा-जोखा मांगा गया, लेकिन आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे वित्तीय अनियमितताओं की आशंका भी पैदा हो रही है। इसी वजह से सभी जनपद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें: GPM के स्कूलों में भी 10 जनवरी तक छुट्टी: अत्यधिक ठंड के कारण इन कक्षाओं के बच्चों को राहत, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
विधायक और मंत्री से भी शिकायत
सीईओ की शिकायत क्षेत्रीय विधायक और विभागीय मंत्री से मिलकर की जा चुकी है और जल्द ही उन्हें तखतपुर से हटाने की मांग की गई है। साथ ही सदस्यों ने चेतावनी दी है कि जब तक जनपद सीईओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी तब तक बैठक का इसी तरह बॉयकॉट किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रायपुर में नाम को लेकर विवाद: श्वान के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर भड़के हिंदू संगठन, DEO का पुतला फूंका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें