Advertisment

बिलासपुर में तखतपुर जनपद पंचायत की बैठक स्थगित: CEO की मनमानी, अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने किया मीटिंग का बहिष्कार

 बिलासपुर में जनपद पंचायत तखतपुर की सामान्य सभा की बैठक उस समय स्थगित करनी पड़ी, जब अध्यक्ष सहित सभी 25 निर्वाचित सदस्यों ने बैठक का सामूहिक बहिष्कार कर दिया। जनप्रतिनिधियों ने सीईओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Janpad Panchayat Meeting Boycott

Bilaspur Janpad Panchayat Meeting Boycott: बिलासपुर में जनपद पंचायत तखतपुर की सामान्य सभा की बैठक उस समय स्थगित करनी पड़ी, जब अध्यक्ष सहित सभी 25 निर्वाचित सदस्यों ने बैठक का सामूहिक बहिष्कार कर दिया। बैठक शुरू होने से पहले ही जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की।

Advertisment

सीईओ पर मनमानी का आरोप

जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि सीईओ मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं और पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्वाचित सदस्यों की भूमिका को कमजोर किया जा रहा है, जिससे पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

आलाअधिकारियों से शिकायत पर कार्रवाई नहीं

जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बताया कि सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में भी विभागीय मंत्री सहित आला अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसके चलते आज की सामान्य सभा बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

सीईओ को हटाने की मांग तेज

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सीईओ को पद से नहीं हटाया जाता और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता, तब तक जनपद पंचायत की बैठकों में हिस्सा लेना संभव नहीं होगा। उन्होंने विभागीय मंत्री एवं आला अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर सीईओ को हटाने की मांग दोहराई।

Advertisment

आला अधिकारियों से शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं

जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बताया कि सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में भी विभागीय मंत्री सहित आला अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसके चलते आज की सामान्य सभा बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

सीईओ को हटाने की मांग तेज

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सीईओ को पद से नहीं हटाया जाता और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता, तब तक जनपद पंचायत की बैठकों में हिस्सा लेना संभव नहीं होगा। उन्होंने विभागीय मंत्री एवं आला अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर सीईओ को हटाने की मांग दोहराई।

सामान्य सभा की बैठक स्थगित

जानकारी के अनुसार आज की सामान्य सभा बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों, योजनाओं की समीक्षा और आगामी प्रस्तावों पर चर्चा होनी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बॉयकॉट के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। इससे जनपद के विकास कार्य प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment

अफसर जनपद सदस्यों की अनदेखी कर रहे

जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. माधवी संतोष वस्त्रकार ने कहा, क्षेत्र की जनता ने उन्हें काफी उम्मीद और विश्वास के साथ चुनकर भेजा है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी जनपद सदस्यों की सलाह और मांगों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद कार्यालय में पारदर्शिता के साथ काम नहीं किया जा रहा है। कई बार आय-व्यय का लेखा-जोखा मांगा गया, लेकिन आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे वित्तीय अनियमितताओं की आशंका भी पैदा हो रही है। इसी वजह से सभी जनपद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों उनके साथ हैं। 

ये भी पढ़ें:  GPM के स्कूलों में भी 10 जनवरी तक छुट्टी: अत्यधिक ठंड के कारण इन कक्षाओं के बच्चों को राहत, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Advertisment

विधायक और मंत्री से भी शिकायत

सीईओ की शिकायत क्षेत्रीय विधायक और विभागीय मंत्री से मिलकर की जा चुकी है और जल्द ही उन्हें तखतपुर से हटाने की मांग की गई है। साथ ही सदस्यों ने चेतावनी दी है कि जब तक जनपद सीईओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी तब तक बैठक का इसी तरह बॉयकॉट किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में नाम को लेकर विवाद: श्वान के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर भड़के हिंदू संगठन, DEO का पुतला फूंका

bilaspur news Bilaspur Janpad Panchayat Meeting Boycott
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें