Advertisment

CGMSC घोटाले में ‘मनी ट्रेल’ पर ED का शिकंजा: शशांक चौपड़ा 22 जनवरी तक ED की हिरासत में, बाकी आरोपियों की भी बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें

CGMSC Corruption Case Update: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन CGMSC के घोटाले में ED ने शशांक चौपड़ा को 22 जनवरी तक कस्टोडियल रिमांड पर लिया है। ED शशांक से मनी ट्रेल, टेंडर प्रक्रिया और घोटाले से जुड़े वित्तीय लेनदेन को लेकर पूछताछ करेगी।

author-image
Sourabh Pal
MO

CGMSC Corruption Case Update: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन CGMSC के घोटाले में ED ने कार्रवाई की रफ्तार बढ़ा दी है। जेल में बंद शशांक चौपड़ा को ED ने 22 जनवरी तक कस्टोडियल रिमांड पर लिया है। ED अब शशांक चौपड़ा से मनी ट्रेल, टेंडर प्रक्रिया और घोटाले से जुड़े वित्तीय लेनदेन को लेकर गहरी पूछताछ करेगी।

Advertisment

यह भी देखें:राजधानी के विकास का तैयार हुआ BLUE PRINT: कुल 12,692 करोड़ का होगा निवेश, सीवरेज सिस्टम पर खर्च होंगे 1500 करोड़

शशांक चौपड़ा मास्टरमाइंड मान रही है ED

ED अधिकारियों के मुताबिक शशांक चौपड़ा इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। वह मोक्षित कॉर्पोरेशन को कहलाता है ,साथ ही CGMSC के कई अहम टेंडरों और सप्लाई से सीधे तौर पर जुड़ा रहा है। दरअसल, जांच एजेंसी का शक है कि सरकारी धन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है।

मनी ट्रेल पर फोकस

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में टेंडर में गड़बड़ी, कमीशनखोरी, फर्जी सप्लाई, ओवररेटिंग और काले धन के नेटवर्क जैसे मुद्दों पर सवाल किए जाएंगे। ED यह जानने की कोशिश करेगी कि घोटाले की रकम किन माध्यमों से कहां भेजी गई।

Advertisment

यह भी देखें:रायपुर में 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबला: टिकट बिक्री शुरू, खाने-पीने की दरें तय, जानें सभी जरूरी बातरायपुर में 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबला: टिकट बिक्री शुरू, खाने-पीने की दरें तय, जानें सभी जरूरी बात

कोर्ट से मिली रिमांड

बुधवार को ED के अधिकारी विशेष कोर्ट पहुंचे और शशांक चौपड़ा की कस्टोडियल रिमांड मांगी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब ED सीधे पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें:बीजापुर में नक्सली सरेंडर: 52 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 1.41 करोड़ रुपये से ज्यादा का था इनाम

Advertisment

बढ़ सकती हैं अन्य आरोपियों की मुश्किलें 

बता दें, शशांक चौपड़ा से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। जिससे घोटाले में शामिल अफसरों, सप्लायर्स और बिचौलियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ED की सख्ती से साफ है कि CGMSC घोटाले की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां या समन जारी होने की उम्मीद है।

यह भी देखें: छत्तीसगढ़ वन सेवा भर्ती नियमों में ऐतिहासिक बदलाव: ACF और रेंजर के 50 प्रतिशत पद अब वानिकी स्नातकों के लिए आरक्षित

chhatishgarh news Chhattisgarh Medical Scam Enforcement Directorate action CGMSC Corruption Case Update SHASHANK CHOPRA MONEY TRAIL
Advertisment
चैनल से जुड़ें