Advertisment

बिलासपुर में नए तरीके से ऑनलाइन ठगी: OTP दिया न कोई ऐप डाउनलोड किया, ना कॉल मैसेज आया... फिर भी यूजर का अकाउंट खाली

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने अब बिना ओटीपी और ऐप डाउनलोड किए ही अकाउंट खाली कर दिया। इस दौरान ठगों ने न कोई कॉल और मैसेज किया, लेकिन मोबाइल यूजर्स के खाते से 49,998 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Cyber Fraud Case

Bilaspur Cyber Fraud Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने अब बिना ओटीपी और ऐप डाउनलोड किए ही अकाउंट खाली कर दिया। इस दौरान ठगों ने न कोई कॉल और मैसेज किया, लेकिन मोबाइल यूजर्स के खाते से 49,998 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

Advertisment

... और ऐसे हुई ठगी

शहर के तारबाहर स्थित सुमंगलम अपार्टमेंट में रहने वाले युगल किशोर मुंदडा (50) गुरुवार, 8 जनवरी को घर पर थे। रात में खाना खाने के बाद वे सोने के कमरे में पहुंचे। इसी बीच अचानक उनके मोबाइल पर अकाउंट से रुपए कटने के मैसेज आने लगे। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब उन्होंने मोबाइल में बैलेंस चैक किया तो उनके खाते से एक के बाद एक चार बार में 49,998 रुपए कट चुके थे। 

पुलिस जांच में जुटी

थोड़ी देर तक उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर फैमिली मेम्बर्स में इस मामले में बताया। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: कोर्ट के आदेश के बाद हुए अरेस्ट, इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

Advertisment

रिटायर्ड अधिकारी से भी ठगी

वहीं न्यायालय के रिटायर्ड उपसंचालक अभियोजन अधिकारी ग्रीन होम्स निवासी गया प्रसाद मालवीय 26 दिसंबर को ठगी के शिकार हुए थे। ठगों ने उनकी पत्नी के वाट्सएप नंबर पर आरटीओ के नाम से एपीके फाइल वाला ई-चालान सेंड किया था। जिसे उन्होंने डाउनलोड कर लिया। इसके बाद ठग ने उनके बैंक खाते से 5 लाख 75 हजार रुपए ठग ट्रांसफर कर लिए।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 8 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल:11-12 जनवरी को नहीं चलेंगी गाड़ियां, नागपुर, बिलासपुर, कोरबा जाने वाले यात्री होंगे परेशान, टाटानगर-बिलासपुर 14 तक रद्द

Bilaspur Cyber Fraud Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें