Advertisment

बिलासपुर अरपा नदी में गिरी कार: अपोलो के डॉक्टर घायल, ट्रैफिक से बचने रास्ता बदला, निर्माणाधीन सड़क पर हादसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन रिवर व्यू से एक तेज रफ्तार कार अरपा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार अपोलो के डॉक्टर दीपक साहू घायल हुए हैं, स्टेयरिंग से टकरा कर उनका सिर फट गया। जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Car Accident

Bilaspur Car Accident Arpa River: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन रिवर व्यू से एक तेज रफ्तार कार अरपा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार अपोलो के डॉक्टर दीपक साहू घायल हुए हैं, स्टेयरिंग से टकरा कर उनका सिर फट गया। जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

ट्रैफिक से बचने बदला रूट

जानकारी के अनुसार, सरकंडा के राजकिशोर नगर मोपका निवासी डॉ. दीपक साहू बुधवार (7 जनवरी) दोपहर करीब 2:30 बजे अपोलो अस्पताल से अपनी कार से शहर की ओर जा रहे थे। वाल्मीकि चौक के पास पहुंचने पर बिलासा चौक में भारी ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड का रास्ता चुन लिया।

सड़क पर ढलान होने से अनकंट्रोल हुई कार

बताया जा रहा है कि अरपा नदी किनारे बन रही इस सड़क पर धूल, गिट्टियां और बड़े-बड़े पत्थर फैले हुए हैं। सड़क ढलान पर होने के कारण कार की रफ्तार तेज हो गई और पहिया धंसने से वाहन अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने के बाद कार सीधे नदी में जा गिरी, जहां वह नीचे रखे ह्यूम पाइप से टकरा गई।

घायल डॉक्टर अपोलो में एडिमिट

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने कार को नदी में गिरते देखा और तुरंत मदद के लिए पहुंचे। डॉक्टर कार के अंदर फंसे हुए थे और उनके सिर से खून बह रहा था। स्थानीय लोगों ने नीचे उतरकर किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायपुर में नाम को लेकर विवाद: श्वान के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर भड़के हिंदू संगठन, DEO का पुतला फूंका

ट्रैफिक से बचने लोग अपना रहे शॉर्टकट

स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिचरी क्षेत्र में रोजाना ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। इससे बचने के लिए कई वाहन चालक गोंड़पारा और शनिचरी रपटा से होते हुए निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड पर जानलेवा शॉर्टकट अपना रहे हैं। सड़क पर लंबे समय से काम बंद है और ठेकेदार द्वारा छोड़ी गई गिट्टियां और पत्थर हादसों को न्योता दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  खैरागढ़ राजपरिवार SIR विवाद: रानी विभा सिंह ने कहा- पद्मा सिंह, देवव्रत की तलाकशुदा पत्नी... वोटर लिस्ट में सुधार किया जाए, सुनवाई 14 को

Advertisment
Bilaspur Car Accident Apollo doctor injured
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें