/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bilaspur-furniture-factory-fire-2-2025-12-23-17-52-09.jpg)
Bilaspur Furniture Factory Fire: बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल फर्नीचर फैकटरी में मंगलवार, 23 दिसंबर दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैकटरी परिसर में रखे तारपीन तेल के टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा परिसर धुएं और लपटों से घिर गया।
इस हादसे में फैकटरी में काम कर रहा एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, फैकटरी के भीतर खड़ा एक केमिकल टैंकर भी आग की चपेट में आ गया।
आसपास की फैकटरियों को खाली कराया
आग की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा कई फायर टेंडरों की मदद से लगातार पानी और फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एहतियातन फैकटरी परिसर को खाली करा लिया गया और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों को भी अलर्ट किया गया, ताकि आग अन्य इकाइयों तक न फैल सके।
देखें, भीषण आग की तस्वीरें
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bilaspur-furniture-factory-fire-2025-12-23-18-00-37.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bilaspur-furniture-factory-fire-2025-12-23-18-01-59.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bilaspur-furniture-factory-fire-2025-12-23-18-02-26.jpg)
आग के कारणों का पता नहीं
प्रारंभिक जांच में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: अखबार स्थानीय समाचार नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: छत्तीसगढ़-ओडिशा के 22 नक्सली करेंगे सामूहिक सरेंडर
फैकटरी में रखा सभी समान राख
आग बुझने और राहत-बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो सकेगा। आशंका जताई जा रही है कि फैकटरी में रखा फर्नीचर, लकड़ी, प्लाई मशीनें और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में BJP नेता का मर्डर: कोरबा में दिनदहाड़े अक्षय गर्ग पर चाकू और टंगिया से हमला, मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें