/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/mv26-village-violence-2025-12-28-13-15-40.png)
MV26 Village Violence
MV26 Village Violence: जो एमवी-26 गांव कभी शांति, भाईचारे और सामूहिक जीवन के लिए पहचाना जाता था, वही गांव आज राख और खामोशी के मंजर में तब्दील हो गया है। एक महिला की हत्या के बाद उपजा तनाव इतना भड़क गया कि देखते-देखते हिंसा ने विकराल रूप ले लिया। उग्र भीड़ ने पूरे गांव को निशाना बनाते हुए करीब 230 से 250 घरों में आग लगा दी। चंद घंटों में दशकों की मेहनत, सपने और जीवन भर की पूंजी जलकर खाक हो गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/mv26-village-violence-2025-12-28-13-21-37.png)
सैकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर
आगजनी की इस घटना ने गांव के हर परिवार को गहरे जख्म दिए हैं। कच्चे-पक्के मकान, अनाज के भंडार, कपड़े, जरूरी दस्तावेज और रोजमर्रा का सामान सब कुछ आग में स्वाहा हो गया। जिन घरों को लोगों ने 50-60 साल की मेहनत से खड़ा किया था, वे अब सिर्फ जली हुई दीवारों की याद बनकर रह गए हैं। अचानक आई इस तबाही ने सैकड़ों लोगों को खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर कर दिया है, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक असुरक्षा और भय के साए में रात गुजार रहे हैं।
अपने ही गांव में लोग असहाय
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला की हत्या की घटना के बाद गांव में तनाव तेजी से फैलता गया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि भीड़ ने कानून और इंसानियत की हर सीमा लांघ दी। आगजनी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने ही गांव में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।
इस मानवीय त्रासदी के बीच राहत की एक किरण छत्तीसगढ़ के परलकोट क्षेत्र से दिखाई दी है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। अनाज, कपड़े और दैनिक जरूरत का सामान प्रभावितों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि वे शुरुआती संकट से उबर सकें। यह सहयोग उन लोगों के लिए संबल बन रहा है, जिन्होंने एक ही रात में सब कुछ खो दिया।
ये भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भी खुलेंगे सायबर थाने: सिर्फ रायपुर रेंज में होंगे चार, सायबर क्राइम में आएगी कमी!
इलाके में सुरक्षा बल तैनात
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई, पर्याप्त मुआवजा और स्थायी पुनर्वास की मांग की है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, लेकिन सवाल अब भी कायम है कि क्या जले हुए घरों के साथ-साथ लोगों का टूटा भरोसा भी फिर से बस पाएगा। एमवी-26 गांव की यह घटना सिर्फ आगजनी की कहानी नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की एक ऐसी चूक है, जिसने सैकड़ों जिंदगियों को उजाड़ दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें