/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/raipur-nagar-nigam-employees-protest-2025-12-28-11-33-21.png)
Raipur Nagar Nigam Employees Protest: रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिसंबर के आखिरी दिनों में अपने अधिकारों और लंबित मांगों को लेकर एकजुट होते नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन (Chhattisgarh State Officers and Employees Federation) की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में निगम कर्मचारियों ने तीन दिवसीय आंदोलन (CG employees protest) का ऐलान किया है। इस आंदोलन के तहत 29 और 30 दिसंबर को कर्मचारी कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे, जबकि 31 दिसंबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर रैली निकालकर हड़ताल में शामिल होंगे।
महापौर और आयुक्त को सौंपा जाएगा मांग पत्र
नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी एकता संघ ने साफ किया है कि आंदोलन के दौरान आम नागरिकों को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। इसी बीच 29 दिसंबर को संघ के पदाधिकारी महापौर मीनल चौबे और निगम आयुक्त विश्वदीप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें नगर निगम के अगले 10 वर्षों के प्रस्तावित विभागीय सेटअप में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समान अवसर देने और विभागीय पदोन्नति का लाभ शीघ्र देने की मांग प्रमुख रूप से रखी जाएगी।
फेडरेशन की 11 मांगों को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन
27 दिसंबर को रायपुर नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, राज्य पदाधिकारी और जिला संयोजक ने निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर तीन दिवसीय “काम बंद–कलम बंद” आंदोलन की जानकारी दी। इस दौरान निगम अधिकारी-कर्मचारी एकता संघ ने फेडरेशन की सभी 11 मांगों का पूर्ण समर्थन जताया।
ये भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भी खुलेंगे सायबर थाने: सिर्फ रायपुर रेंज में होंगे चार, सायबर क्राइम में आएगी कमी!
31 दिसंबर को रैली निकालकर देंगे प्रत्यक्ष समर्थन
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव ने बताया कि 31 दिसंबर को सभी अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर निगम मुख्यालय से रैली निकालेंगे और इंडोर स्टेडियम के पीछे स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर फेडरेशन के आंदोलन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। उनका कहना है कि यह आंदोलन केवल मांगों तक सीमित नहीं, बल्कि कर्मचारियों के भविष्य और सम्मान से जुड़ा हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें