Advertisment

कांकेर जिले में समायोजन की अनदेखी पर बड़ा एक्शन: 38 अतिशेष शिक्षकों को किया गया निलंबित, 29 महिला टीचर शामिल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष घोषित शिक्षकों द्वारा नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं करने के मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है।

author-image
Harsh Verma
SUSPENDED

Kanker Teachers Suspension: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए युक्तियुक्तकरण के फैसले को लागू कराने के लिए अब सख्ती का रास्ता अपनाया गया है। जिले में अतिशेष शिक्षकों की नई पदस्थापना को लेकर लंबे समय से चल रही अनदेखी आखिरकार भारी पड़ गई।

Advertisment

जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जिनमें 29 महिला शिक्षक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CG IAS Transfer: बलौदाबाजार कलेक्टर को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी, मुख्य सचिव को DOPT का लेटर-news-bps-10987386

अतिशेष की श्रेणी में आए थे जिले के कई शिक्षक

दरअसल, प्रदेश भर में स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को संतुलित करने और जहां कमी है वहां शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया में कांकेर जिले के कई शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आ गए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी अतिशेष शिक्षकों को नई पदस्थापना पर जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से ज्वाइनिंग देने के निर्देश जारी किए थे।

Advertisment

हालांकि, तय समय-सीमा के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आदेश का पालन नहीं किया। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी माह तक 39 शिक्षक ऐसे थे, जिन्होंने नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं दी। शिक्षा विभाग की ओर से इन्हें कई बार मौखिक और लिखित निर्देश भी दिए गए, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

38 शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी

आखिरकार जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए 38 शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि शेष एक शिक्षक के मामले में अलग से प्रक्रिया चल रही है। निलंबन की इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है और शिक्षा महकमे में इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर में युवाओं के लिए जॉब फेयर: ITI में 12 जनवरी को प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला, नामी कंपनियों में मिलेगी नौकरी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें