/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/sasasaassasdasgsdffhsfsdgaf-2026-01-28-14-08-38.jpg)
CG Court Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और जगदलपुर जिला न्यायालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल जिला कोर्ट के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजा गया, जिसे जिला जज ने रिसीव किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, 3 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, क्या बोले CM फडणवीस
सरगुजा जिला कोर्ट में जांच
बम की धमकी के बाद सरगुजा जिला कोर्ट में SP और ASP समेत पुलिस बल पहुंचा। डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीम कोर्ट परिसर की तलाशी ले रही है। कोर्ट में आने जाने वाले लोगों और वाहनों की भी जांच की जा रही है। सरगुजा SP ने बताया कि फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
जगदलपुर कोर्ट में भी तलाशी अभियान
इसी दौरान बस्तर SP शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम जगदलपुर जिला कोर्ट पहुंची। कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है। SP ने धमकी भरे ईमेल की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: दुर्ग रेंज में पुलिसिंग में अनुशासन और जवाबदेही पर जोर: 90 दिन में केस निपटाने के आदेश, आईजी ने ली अहम बैठक
वाहनों और लोगों की कड़ी जांच
सरगुजा जिला न्यायालय में पुलिस अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर के साथ जवानों को गेट पर तैनात किया है। सभी कार और बाइक सवारों की तलाशी ली जा रही है। बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीम न्यायालय के चप्पे चप्पे की जांच कर रही है।
एसएसपी का बयान, स्थिति नियंत्रण में
सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय से एक सिक्योरिटी थ्रेट से जुड़ा ईमेल मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस बल, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली है। ईमेल आउटलुक से आया है, जिसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
राजनांदगांव कोर्ट को दूसरी बार धमकी
इधर, राजनांदगांव जिला कोर्ट को दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कोर्ट परिसर में बम लगाने की बात कही गई है। सुबह करीब 10 बजे ईमेल मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम द्वारा परिसर की तलाशी ली जा रही है।
पहले भी आ चुकी है धमकी
बताया गया है कि इससे पहले करीब 20 दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव और धमतरी जिला न्यायालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। जांच में सामने आया था कि वह ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us